जेडीएस नेता का भाजपा पर बड़ा हमला: कहा- विधायकों को दिया 100 करोड़ का लालच

0
288

बेंगलुरु। जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने जेडी (एस) विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये की पेशकश की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायकों को लालच दिया गया कि अगर वह बीजेपी का समर्थन करते हैं तो उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में भी जगह दी जाएगी। उन्होंने बीजेपी को यह चेतावनी तक दे डाली कि अगर उनके विधायक तोड़ने की कोशिश की गई तो वह बीजेपी के दोगुने विधायक तोड़ लेंगे।
JDS leader’s big attack on BJP: said 100 crores of money given to MLAs
गौरतलब है कि जेडी (एस) के विधायकों की बैठक में कुमारस्वामी को नेता चुना गया था। बैठक के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर उनके विधायकों को 100 करोड़ रुपये और मंत्रिमंडल में जगह का लालच देने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी के पास इतने पैसे कहां से आए और क्या यह काला धन है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों से किए गए 15,00,000 रुपये देने के वादे को निभाने के लिए सरकार के पैसे नहीं हैं लेकिन विधायकों को खरीदने के लिए हैं।

बीजेपी द्वारा जेडी (एस) विधायकों को खरीदे जाने की बात खारिज करते हुए कहा कि आॅपरेशन कमल सफल होना तो दूर, बीजेपी के की विधायक जेडी (एस) के समर्थन में हैं। उन्होंने बीजेपी को चुनौती तक दे डाली कि अगर उनके विधायक तोड़ने की कोशिश की गई तो वह बीजेपी के दोगुने विधायक तोड़ लेंगे। उन्होंने राज्यपाल से भी हॉर्स-ट्रेडिंग न हो, यह ध्यान में रखते हुए फैसला लेने की बात कही।

मिटाना है पिता के करियर पर लगा काला दाग
उन्होंने बताया कि उन्हें दोनों और से प्रस्ताव आए थे लेकिन उन्होंने कांग्रेस के साथ जाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के करियर पर उनके कारण एक काला धब्बा तब लगा जब 2004 और 2005 में उन्होंने बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें यह धब्बा मिटाने का मौका दिया, इसलिए वह कांग्रेस का साथ दे रहे हैं।