TIO भोपाल
झाबुआ उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है| कांग्रेस ने जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी ने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भानु भूरिया को प्रत्याशी बनाने का एलान किया है। वहीं टिकट की घोषणा होते ही पार्टी में विरोध भी शुरू हो गया। टिकट के दावेदार रहे अजजा मोर्चा के पूर्व महामंत्री कल्याण सिंह डामोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ही दल के प्रत्याशी आज अपना नामांकन भरेंगे, इस दौरान शक्तिप्रदर्शन भी देखने को मिलेगा|
विधानसभा उपचुनाव में भूरिया विरुद्ध भूरिया मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों भूरिया अपने दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सोमवार को सभा करते हुए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। विधायक रहते हुए जीएस डामोर के सांसद निर्वाचित होने से उनके इस्तीफे के बाद यह उपचुनाव हो रहा है। यह चुनाव दोनों ही दलों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है| नामांकन के दौरान कांग्रेस अपनी ताकत दिखाए| मुख्यमंत्री कमलनाथ भी कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होंगे| सभा भी आयोजित की गई है, जिसमे सीएम सम्बोधित करेंगे, मंच पर एक साथ कई दिग्गज शामिल होंगे| वहीं सोमवार को ही भाजपा उम्मीदवार भानू भूरिया भी नामांकन पर्चा भरेंगे| दोनों ही पार्टी के नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, ऐसे में आज नामांकन का दिन झाबुआ में दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा|