शोपियां/कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच घमासान जारी है। घाटी के शोपियां जिले में आतंकियों ने सेना की पट्रोलिंग पार्टी पर शुक्रवार सुबह ग्रेनेड से हमला कर दिया। इसमें एक जवान के घायल होने की सूचना है। वहीं, कुपवाड़ा जिले में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। रिपोर्ट्स के मुताबितक यहां जंगलों में चली मुठभेड़ में एक आतंकी को सेना के जवानों ने ढेर कर दिया।
JK encounters fight between army and terrorists, attacking grenade at Petroling party in Soapia
शोपियां के अहगाम में सेना की एक पट्रोलिंग पार्टी गश्त पर निकली हुई थी। तभी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है। इलाके को खाली करा लिया गया है और जवाबी कार्रवाई जारी है। सेना ने सर्च आॅपरेशन भी शुरू कर दिया है।
कुपवाड़ा में आतंकी ढेर
उधर, कुपवाड़ा में भी आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुपवाड़ा के जंगलों में गुरुवार देर रात से ही गोलीबारी शुरू हो गई थी।
यह हमले ऐसे वक्त में हुए हैं जब राज्य में अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। बता दें कि कुपवाड़ा में काफी समय से आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। सेना ने 10 जून को उनको मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी सभी साजिशों को नाकाम किया था। उस दौरान 6 आतंकी मार गिराए गए थे।