बॉलीवुड डेस्क। बाइक्स को लेकर जॉन अब्राहम का प्यार जगजाहिर है। उनके पास दुनिया की शानदार बाइक्स का कलेक्शन हैं। बाइक्स की तरफ खास प्रेम के चलते अब वो बाइक रेस पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे है। वो अजय कपूर की अनटाइटल्ड फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर रेंसिल डी सिल्वा होंगे।
जॉन 2 साल से कर रहे हैं फिल्म बनाने की प्लानिंग
जॉन ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में इस फिल्म की जानकारी दी। उन्होंने कहा- ‘दो साल पहले मेरे दिमाग में बाइक्स पर आधारित फिल्म बनाने का ख्याल आया था। मुझे बाइक्स बेहद पसंद है इसलिए मैंने इस विषय पर फिल्म बनाने का फैसला किया। 2 साल की रिसर्च के बाद एक अच्छी कहानी बन कर तैयार है। मुझे खुशी है कि इस प्रोजेक्ट से अजय और रेंसिल जुड़े हैं। फिल्म के सभी एक्शन सीन्स इस्ले ऑफ मैन में शूट होंगे। इस जगह को रेसिंग का घर भी कहा जाता है।’
जॉन के साथ काम सपने के सच होने जैसा है: रेंसिल
डायरेक्टर रेंसिल ने कहा- ‘इस फिल्म में जॉन के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है।’ जॉन इस फिल्म से पहले धूम में बाइक चलाते हुए नजर आ चुके हैं, उन्हें बाइक्स से खास लगाव है। फिल्म में पीटर ड्यूक टेकनिकल कंसलटेंट के रूप में जुड़ेंगे। पीटर 6 बार वर्ल्ड मोटर साइकल चैंपियन रहे हैं।
RAW प्रमोशन में व्यस्त है जॉन
जॉन फिलहाल अपनी अगली फिल्म रोमियो, अकबर, वॉल्टर (RAW) के प्रमोशन पर व्यस्त हैं। ये 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जॉन स्पाय के रोल में नजर आने वाले हैं। वो 28 अलग-अलग लुक में नजर आएंगे।