पत्रकार जमाल खाशोगी की गुमशुदगी से दुनियाभर में हलचल, कई देशों को सऊदी पर शक

0
174

नई दिल्ली। सऊदी के पत्रकार जमाल खाशोगी के अचानक लापता हो जाने से दुनियाभर में हलचल है। कई देशों को सऊदी पर शक है, लेकिन वह लगातार उन्हें नकार रहा है। दुनिया में जमाल जाना-पहचाना नाम हैं। आतंकी ओसामा बिन लादेन के इंटरव्यू लेने, सऊदी शासन के खिलाफ खुलकर लिखने की वजह से उनको सब जानते हैं। आखिर कौन हैं जमाल और मामले में अबतक किसने क्या कहा, जानिए
Junk Khashogi’s disappearance in the world, many countries suspect Saudi
कौन हैं जमाल खाशोगी
जमाल सऊदी में लंबे वक्त से पत्रकारिता कर रहे हैं। सुन्नी रियासत के खिलाफ लिखने को लेकर वह हमेशा विवादों में रहे हैं। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को सत्ता मिलने के बाद वह खुद निर्वासन लेकर अमेरिका चले गए थे। फिलहाल वह वॉशिंगटन पोस्ट के लिए लिख रहे थे। 1987 और 1995 में वह आतंकी ओसामा बिन लादेन के साथ घूमने और उनके इंटरव्यू लेने के बाद चर्चा में आए थे। सऊदी अरब के एलीट ग्रुप से भी उनके रिश्ते अच्छे हैं।

मंगेतर इंतजार करती रही, नहीं आए जमाल
हाल में 60 वर्ष की उम्र पूरी करनेवाले जमाल हाल में दो बार सऊदी के वाणिज्य दूतावास पहुंचे थे। दूसरी बार जब वह गए तो वहां से कथित रूप से वापस ही नहीं लौटे। जमाल को अपनी तुर्की मंगेतर से शादी करने थी। इसके लिए उन्हें कुछ कागजातों की जरूरत थी, उन्हें लेने वह 28 सितंबर को तुर्की में स्थित सऊदी दूतावास गए।

उस दिन उन्हें 2 अक्टूबर को फिर से आकर कागजात एकत्र करने को कहा गया।  बातचीत के बाद जमाल वहां से चले गए और 2 को फिर पहुंचे। उन्होंने अपने फोन और पर्स मंगेतर को दे दिए थे और उनसे बाहर इंतजार करने को कहा था। मंगेतर के मुताबिक, फिर वह बाहर खड़ी इंतजार ही करती रहीं, लेकिन जमाल नहीं लौटे।

सऊदी अरब पर शक
जमाल के आर्टिकल सऊदी सरकार पर गहरी चोट करते थे। माना जा रहा है कि इस वजह से वह सऊदी की आंखों में चुभ रहे थे। हालांकि, सऊदी का कहना है कि जमाल के लापता होने में उनका कोई हाथ नहीं है। सऊदी के मुताबिक, वह बाहर निकले थे और फिर इस्तांबुल में कहीं लापता हुए हैं। सऊदी मीडिया इसके पीछे कतर को भी जिम्मेदार ठहरा रही है।