कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- यह सरकार पांच साल नहीं चलेगी, जिस दिन ऊपर से आदेश मिलेगा 15 दिन में उल्टा कर देंगे

0
133

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि, यह सरकार पांच साल तक चलने वाली नहीं है। जिस दिन ऊपर से सिग्नल मिल गया 15 दिन के अंदर सरकार को उलटा कर देंगे। कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त कर मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने की आशंका और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आरोप के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंदौर का बताया जा रहा है।
Kailash Vijayvargiya said that this government will not run for five years, the day on which orders will be received from the top will inverted in 15 days.
इस वीडियो में भाजपा महासचिव यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, यह सरकार पांच साल तक चलने वाली नहीं है। जिस दिन ऊपर से सिग्नल मिल गया 15 दिन के अंदर सरकार को उलटा कर देंगे। आलाकमान ने कह दिया तो खेल कर देंगे। फिलहाल कांग्रेस को जनादेश मिला है तो चलाने दो सरकार को। उन्होंने आह्वान किया कि भाजपा कार्यकर्ता अपनी धार को तेज करें और आगे की तैयारी करें। दरअसल यह बयान कैलाश ने देपालपुर विधानसभा की हातौद में भाजपा कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए दिया है।

कैलाश विजयवर्गीय पिछले दिनों इंदौर जिले की अलग-अलग खासतौर पर ग्रामीण विधानसभा में भाजपा कार्यकतार्ओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विजयवर्गीय ने जिले की सांवेर और देपालपुर विधानसभा में कार्यकतार्ओं को संबोधित किया, जहां भाजपा को हार मिली है। उन्होंने भाजपा कार्यकतार्ओं में जोश भरने और लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बैठकें की हैं, लेकिन विजयवर्गीय के इस बयान के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है। साथ ही कांग्रेस नेताओं के उस आरोप को भी बल मिल रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा कमलनाथ सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त तक कर सकती है।