कमलनाथ ने ली अधिकारियों की क्लास, बोले- सीएम बनकर खुशी से ज्यादा बेचैनी

0
281

भोपाल। सीएम बनने के बाद लगातार एक्शन में दिख रहे कमलनाथ ने एक बार फिर मंत्रालय पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के आम आदमी तक पहुंचने पर काम करने के लिए जोर दिया।
Kamal Nath class of Le Officers, speaks of being more CM
बैठक के दौरान कमलनाथ ने अधिकारियों से कहा कि वे यह नहीं चाहते कि साधारण कामों के लिए लोगों को उनसे संपर्क करना पड़े। उन्होंने कहा कि अगर लोगों को प्रमाण पत्र जैसे छोटे-छोटे कामों के लिए उनके पास आना पड़ेगा तो वे अधिकारी से प्रमाण पत्र देने को नहीं कहेंगे बल्कि उस अधिकारी को बर्खास्त कर देंगे। उन्होंने जोर दिया कि उनके पास लोग उन्हीं कामों के लिए आएं जो नहीं हो सकते, जो काम आसानी से हो सकते हैं वो अधिकारियों के स्तर से पूरे हो जाने चाहिएं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हमें सरकारी योजनाओं का डिलिवरी सिस्टम मजबूत करना होगा, क्योंकि इस डिलिवरी सिस्टम में लीकेज है, जिससे लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। इसके साथ ही उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान ये भी कहा कि उन्हें सीएम बनकर खुशी जरूर हुई है, लेकिन उससे ज्यादा बेचैनी है, क्योंकि लोगों ने परिवर्तन की जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करना है।