कमलनाथ ने सीएम को घेरा, कहा- बलात्कार, किसान आत्महत्या से प्रदेश हुआ शर्मिंदा

0
228

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के तमाम मुद्दों पर प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज को घेरा है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने पूरे देश में मध्यप्रदेश को शर्मिंदा कर दिया है। मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे बलात्कार, किसान आत्महत्या के कारण हमारा सिर शर्म से झुक जाता है। पहले लोग अभिमान से कहते थे कि हम मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।
Kamal Nath encircles CM, said – Rape, shameful farming by farmer suicides
कमलनाथ ने मध्यप्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के सम्मेलन ये बात कही। उन्होंने कांग्रेस से कामगारों को जोड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश की तस्वीर आपके सामने है। आपका दायित्व है कि यह तस्वीर असंगठित कामगारों को बतायें। उन्हें कांग्रेस के पक्ष में जुड़ने के लिए प्रेरित और उत्साहित करें। आज सभी प्रतिनिधि यह संकल्प लें कि अपने-अपने शहर में जाकर हर दिन कम से कम दस सदस्यों को अपने साथ जोड़ेंगे। विधानसभा चुनाव के लिये यही आपकी चुनौती है।

कमलनाथ ने कहा कि आपके संगठन का बहुत महत्व है। हमें ऐसे असंगठित मजदूरों का प्रतिनिधित्व करना है, जिनके पास न तो कोई संगठन है और न ही कोई समिति है। प्रदेश में असंगठित कामगारों की संख्या बहुत बड़ी है। यदि आपने कमर कस ली तो चार महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी।

कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी ऐसी परिस्थतियां नहीं देखीं जब हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश बलात्कार, किसान आत्महत्या, कुपोषण आदि में नंबर वन है। अपराधों की दर आसमान छू रही है। महंगाई सर चढ़कर बोल रही है। भ्रष्टाचार के केस सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव कमलनाथ के भविष्य का नहीं बल्कि प्रदेश के भविष्य का है।