भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने पुलिस विभाग में अब तक की सबसे बड़ी सर्जरी कर दी है। थोक में 49 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। इस सर्जरी में 20 एसपी इधर से उधर किए गए हैं। 11 एसपी लूप लाइन में भेज दिए गए हैं और लूप लाइन में पड़े 13 पुलिस अफसरों को एसपी बना दिया गया है।
Kamal Nath Government transferred major surgery of Police Department, 49 IPS officers
कालापीपल मंडी से कांग्रेस विधायक चुने गए कुणाल चौधरी के भाई हितैश चौधरी को सिंगरौली का एसपी बनाकर भेजा गया है। भोपाल साउथ के एसपी राहुल लोढ़ा को गुना भेज दिया गया है उनकी जगह संपत उपाध्याय लाए गए हैं। विनीत कपूर विदिशा एसपी पद से हटाकर पुलिस अकादमी भोपाल भेजे गए।
अजय शर्मा एडीजी नारकोटिक्स
जी पी सिंह- एडीजी नक्सल अतिरिक्त प्रभार
बीबी शर्मा- एडीजी सतर्कता
के टी वाइफे-एडीजी पुलिस अकादमी भौरी
आर आर एस परिहार-मंडला
तिलक सिंह -छतरपुर
जे एस राजपूत-कमांडेंट-एसएएफ भिंड
जयदेवन – कमांडेंट एसएएफ सागर
ओ पी त्रिपाठी – कमांडेंट-एसएएफ-इंदौर
मोनिका शुक्ला-एसपी-रायसेन
मनोज कुमार सिंह-कमांडेंट एसएएफ भोपाल
सुनील कुमार जैन-एसपी रेल -जबलपुर
महेश चंद्र जैन- कमांडेंट-एसएएफ रतलाम
दालूराम तेनिवार- कमांडेंट एसएएफ छिंदवाड़ा
अमित सांघी-एसपी सागर
टी के विद्यार्थी-एसपी-मंदसौर
सत्येंद्र शुक्ला-एसपी-पीटीएस-रीवा
मनीष कुमार अग्रवाल-एसपी रेल-भोपाल
आबिद खान- एसपी-रीवा
निमिष अग्रवाल-कमांडेंट एसएएफ भोपाल
सिद्धार्थ बहुगुणा-एसपी-पीटीएस इंदौर
रियाज इकबाल-एसपी-मुरैना
कार्तिकेयन -एसपी-बैतूल
अभिषेक तिवारी-एसपी-बालाघाट
संपत उपाध्याय-एसपी भोपाल साउथ
विनायक शर्मा -एसपी, विदिशा
हितैष चौधरी-एसपी-सिंगरौली
पंकज कुमावत -एसपी,अशोक नगर
सूरज कुमार वर्मा-एसपी, इंदौर-पश्चिम
अजय सिंह-एसपी-डिंडौरी
यांगचेन भूटिया-एसपी-बड़वानी
नागेन्द्र सिंह- कमांडेंट-एसएएफ- बालाघाट
दीपक कुमार शुक्ला-कमांडेंट-एसएएफ- मंडला
विनीत जैन-एसपी-झाबुआ
विजय खत्री-एआईजी-पीएचक्यू
राकेश कुमार सिंह – कमांडेंट-एसएएफ- जबलपुर
राकेश सगर-एसपी-नीमच
निवेदिता गुप्ता-एएसपी-ग्वालियर
अखिल पटेल-एएसपी-छिंदवाड़ा
आशुतोष बागरी-एएसपी-भोपाल
धरमराज मीणा-एएसपी-इंदौर
समीर सौरभ-सीएसपी-ग्वालियर
आगम जैन-सीएसपी-रतलाम
अमित तोलानी-सीएसपी-जबलपुर
अमित कुमार-सीएसपी-भोपाल
हंसराज सिंह -सीएसपी-उज्जैन