कांग्रेस में अब भी नहीं थम रहा चरणवंदना का दौर, इससे अछूते नहीं रहे कमलनाथ!

0
365

सिवनी। राजनीति में चरणवंदना के सहारे मुकाम हासिल करने वालों की कमी नहीं है। देश की सबसे पुरानी सियासी पार्टी होने की वजह से कांग्रेस में ऐसे कई उदाहरण भरे हुए हैं जब कांग्रेस के नेता चरणवंदना करते हुए मयार्दा भी भूल गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ भी पिछले दिनों कुछ ऐसा ही हुआ, जिसका उन्होंने विरोध भी नहीं किया।
Kamal Nath is not untouched by the phase of Phase-Vandana in the Congress.
दरअसल कमलनाथ जब पिछले दिनों सिवनी के लखनादौन में हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देने आए थे तो पूर्व राज्यपाल के चित्र पर माल्यार्पण के बाद जैसे ही वे अपने जूते पहनने पहुंचे तो वहां मौजूद केवलारी विधायक रजनीश सिंह चापलूसी की सारी हदें पार करते हुए उन्हें जूते पहनाने पहुंच गए। ये सारा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया।

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही कमलनाथ माल्यार्पण कर वापस लौटते हैं और अपने जूतों की ओर बढ़ते हैं, वैसे ही विधायक रजनीश सिंह उनके जूते उठाकर पहनाने लगते हैं। इस दौरान कमलनाथ भी विरोध नहीं जताते और सुकून से जूते पहनते हैं।

हालांकि कांग्रेस में पहले भी कई बार चप्पल-जूते के जरिये चापलूसी को नये आयाम देने वाले नेता दिखते रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा होती है कांग्रेस के दिग्गज नेता एनडी तिवारी की जिन्होंने यूपी का मुख्यमंत्री होते हुए संजय गांधी की चप्पल हाथ से उठाकर उन्हें दी थी।