TIO इंदौर
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद पहली इन्वेस्टर्स समिट मैग्नीफिसेंट एमपी का आयोजन 18 अक्टूबर को इंदौर में किया जा रहा है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाली इस समिट के आयोजन पर कमलनाथ सरकार द्वारा लगभग 30 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं जो कि शिवराज सरकार के दौरान हुई समिटों के मुकाबले लगभग आधा है। शिवराज कार्यकाल में हुई समिटों पर औसतन 70 करोड़ रुपए का खर्च किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे उस समय उन्होंने वायब्रेंट गुजरात की नींव डाली थी और आयोजन का ठेका मुंबई की कंपनी विजक्राफ्ट को दिया था। इंदौर में होने वाली मैग्नीफिसेंट एमपी समिट का ठेका भी विजक्राफ्ट को 22 करोड़ रुपए में दिया गया है। समिट के अन्य कार्यों के लिए 8 करोड़ रुपए स्थानीय विभागों को दिए गए है। इस 8 करोड़ रुपए में से इंदौर नगर निगम द्वारा सड़क सुधारने, रंग-रोगन, लाइटिंग, हरियाली, वॉल पेंटिंग आदि पर 5 करोड़ रुपए खर्च किए गए है। इस प्रकार मैग्नीफिसेंट एमपी के आयोजन पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है।
समिट में शामिल होने के लिए लगभग 900 उद्योगपतियों को उद्योग विभाग द्वारा निमंत्रण भेजा गया है। हर उद्योगपति को होटल में ठहरने का खर्च खुद वहन करना होगा। इसके अलावा यदि उद्योगपति इंदौर के आसपास घूमने जाता है तो वाहन खर्च भी उद्योगपति को ही उठाना होगा। समिट में शामिल होने के लिए अधिकांश उद्योगपति गुरुवार को इंदौर पहुंच जाएंगे।
12 हजार करोड़ का निवेश तैयार
मैग्नीफिसेंट एमपी के आयोजन से पहले ही रिलायंस सहित देश-विदेश की 35 कंपनियों ने मप्र में 12 हजार करोड़ रुपए के निवेश करने पर सहमती प्रदान कर दी है। यह कंपनियां 18 अक्टूबर को अपने निवेश की घोषणा करेंगी।
नौ कोर सेक्टर पर रहेगा फोकस
मैग्नीफिसेंट एमपी में सरकार पहली बार नौ कोर सेक्टर पर फोकस कार्यक्रम करने जा रही है, जिसके स्पीकर देश के जाने-माने उद्योगपति होंगे। इन उद्योगपतियों की सहमति भी सरकार को मिल चुकी है, जिसमें बीसीसीआई के पूर्व प्रेसीडेंट और इंडिया सीमेंट के वाइस चेयरमैन एन. श्रीनिवासन, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और रसना ग्रुप के एमडी पी. खंबाटा शामिल हैं। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत उद्योगपतियों को मप्र की औद्योगिक तरक्की और यहां निवेश के अवसरों की जानकारी देंगे।
17 को मैरिएट और 18 को ब्रिलियंट में डिनर
समिट में आए उद्योगपतियों को 17 अक्टूबर को मैरिएट होटल में और 18 अक्टूबर को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के गार्डन एरिया में डिनर दिया जाएगा। भोजन मैन्यू में वेज और नॉनवेज शामिल है। स्पेशल भुट्टे का किस, कई प्रकार की रोटी, रायता, आइस्क्रीमख् सलाद, चावल के अलावा देशी सब्जियां रहेंगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन ग्रील्ड फीश, बिजिंग चिकन और मटन शमी कबाब जैसे विदेशी आयटम भी रहेंगे।
17 को होगा सिंहासा आईटी पार्क का उद्घाटन
सिंहासा आईटी पार्क का 17 अक्टूबर को उद्घाटन होगा। शासन द्वारा ग्राम सिंहासा में 107 एकड़ भूमि मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड भोपाल को आवंटित की गई थी। यहां पर 41 भूखंडों को विकसित कर आईटी सेंटर भवन का निर्माण किया गया है। इन कार्यों पर 116 करोड़ रुपए खर्च किए गए। आईटी कंपनियों को 17 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं।
मेहमानों के लिए दो दिन हेरिटेज वॉक
मेहमानों को इंदौर की संस्कृति, इतिहास और खान-पान से रूबरू कराने के लिए हेरिटेज वॉक आयोजित की जाएगी। यह वॉक 17 व 18 अक्टूबर को होगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी परियोजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अदिति गर्ग को नोडल अधिकारी बनाया है। बताया गया है कि यह वॉक कृष्णपुरा छत्री, राजबाड़ा व सराफा में होगी। पर्यटन विकास निगम द्वारा सहयोग दिया जाएगा।
एक दिन पहले होगा 850 कराेड़ के 5 प्राेजेक्ट का लाेकार्पण
मैग्नीफिसेंट एमपी समिट 18 अक्टूबर काे है, इससे एक दिन पहले यानी 17 अक्टूबर काे मुख्यमंत्री कमलनाथ करीब 850 कराेड़ रु. के पांच प्राेजेक्ट का लाेकार्पण करेंगे। इसमें धार जिले में 373 करोड़ रुपए से बनने जा रही प्रदेश की पहली एकीकृत इंडस्ट्रियल टाउनशिप (स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क) का लाेकार्पण भी शामिल है। इसके अलावा 225.92 करोड़ रुपए की पीथमपुर जलप्रदाय योजना, 139 करोड़ रुपए से तैयार सिंहासा आईटी पार्क, 60 करोड़ रुपए का आईएसटीबी इंदौर और 51 करोड़ रुपए का आईटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शामिल है।
6 रंग के 1200 पास
समिट में प्रवेश के लिए 6 अलग-अलग रंग के 1200 पास जारी किए जाएंगे। अतिविशिष्ट अर्थात वीवीआईपी मेहमानों के लिए सुनहरे रंग (गोल्ड) के पास जारी किए जाएंगे। गोल्ड पास धारकों को समिट स्थल पर कहीं भी आने-जाने की छूट रहेगी। ऐसे 213 पास बनाए गए है।
अन्य आमंत्रितों के लिए ग्रीन पास और सीईओ के लिए सिल्वर पास है। मीडिया के लिए ब्लू, मीडिया लाउंज के लिए ब्लैक पास जारी किए गए हैं। अधिकारियों और आयोेजन से जुड़े लोगों के लिए लाल रंग के पास रहेंगे।
मैग्नीफिसेंट एमपी-2019 में आने वाले अति महत्वपूर्ण तथ महत्वपूर्ण मेहमानों के लिए 60 लाइजिनिंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
गोल्ड क्लास कैटेगरी में 125 उद्योगपति
मैग्नीफिसेंट एमपी-2019 में शामिल होने वाले वीवीआईपी अतिथियों की संख्या लगभग 125 है। इस कैटेगरी को गोल्ड क्लास नाम दिया है। गोल्ड क्लास में मुख्य तौर पर गोदरेज ग्रुप के आदि गोदरेज, अडाणी ग्रुप से प्रणव अडाणी, बजाज फिन सर्व के संजीव बजाज, हिंदुस्तान यूनी लिवर से गणेश कृष्णमूर्ति, जापान की जेट्रो संस्था से कजुया नाकाजो, महिंद्रा एंड महिंद्रा से अशोक शर्मा, टाटा संस से तन्मय चक्रवर्ती, प्रॉक्टर एंड गैंबल से मधुसूदन गोपालन, आईटीसी से संजीव पुरी व चितरंजन डार, टोयोटा किर्लोस्कर से विक्रम किर्लोस्कर, आयशर मोटर्स से एस शांडिल्य, वेल्सपन से संदीप गर्ग, रेमंड से संजय बेही शामिल हैं।
नहीं होगी बिजली गुल
मैग्निफिसेंट एमपी के आयोजन को देखते हुए 16 से 18 अक्टूबर तक शहर में बिजली गुल नहीं होगी। शहर अधीक्षक यंत्री अशोक शर्मा के अनुसार 16 से 18 अक्टूबर तक पूर्व विर्धारित सभी शटडाउन यानी बिजली बंद रखने के आदेश निरस्त कर दिए गए है। आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में दोहरी लाइन के इंतजाम के साथ ही एक मेगावाट क्षमता के तीन ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे है। यहां बिजली कंपनी का अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है जहां 8 इंजीनियरों सहित 20 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।
700 पुलिसकर्मी संभालेंगे ट्रैफिक
आयोजन के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था 700 पुलिसकर्मियों के हाथों में रहेगी। इसमें से 350 अफसर व जवान को अन्य शहरों से इंदौर बुलाया गया है। समिट में आने वाले लोगों को अलग-अलग पास प्रदान किए जाएंगे, उसी के हिसाब से पार्किंग व्यवस्था रहेगी। लगभग 1500 चार पहियां और दो पहियां वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।
ये स्पीकर रहेंगे 18 अक्टूबर को विशेष सत्र में
- अर्बन मोबिलिटी एंड रियल एस्टेट- निरंजन हीरानंदानी (एमडी, हिरानंदानी ग्रुप), एन श्रीनिवासन। प्रमुख सचिव संजय दुबे संयोजक रहेंगे।
- एमपी एज ए लॉजिस्टिक हब- महेंद्र अग्रवाल (सीईओ गति लिमिटेड), संदीपन चक्रवती (चेयरमैन, टीएम इंटरनेशनल लॉजिस्टिक)। संयोजक मुख्य सचिव एसआर मोहंती होंगे।
- एमपी द इमरजिंग इनोवेशन हब- अमिताभ कांत (सीईओ नीति आयोग), डी घोष (प्रेसिडेंट नैस्कॉम)। प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी संयोजक रहेंगे।
- एमपी इज द इमरजिंग फार्मास्युटिकल्स डेस्टीनेशन- दिलीप संघवी (एमडी सन फार्मा), ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया वीके सोमानी। प्रमुख सचिव पल्लवी गोविल संयोजक रहेंगी।
- इमरजिंग अपॉर्च्युनिटी इन इंडस्ट्री- एम गुरुप्रसाद (केंद्र सरकार के सचिव), प्रणव अडाणी (अडाणी विल्मर ग्रुप) और संजीव बजाज (बजाज फिन सर्व)। पीएस डॉ. राजेश राजौरा संयोजक रहेंगे।
- टेक्सटाइल एंड गारमेंट- कुमार मंगलम बिडला, राजेंद्र गुप्ता (चेयरमैन, ट्राइडेंट)। एसीएस मोहम्मद सुलेमान संयोजक होंगे।
- टूरिज्म अपॉर्च्युनिटी इन एमपी- अरुण नंदा (चेयरमैन महिंद्रा हॉलिडे), नकुल आनंद (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आईटीसी)। पीएस फैज अहमद किदवई रहेंगे संयोजक।
- फूड प्रोसेसिंग- पी खंबाटा (चेयरमैन व एमडी रसना), अशोक शर्मा (एमडी महिंद्रा एग्री), सी डार (आईटीसी)। एसीएस इकबाल सिंह बैस रहेंगे संयोजक।
कार्यक्रम की रूपरेखा
17 अक्टूबर
- दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर पहुचेंगे।
- शाम 04.30 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सीआईआई की प्रदर्शनी शुभारंभ।
- शाम 4.45 बजे पीथमपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के कन्वेंशन सेंटर में सीएम की मीटिंग।
- शाम 5.15 से 06.45 बजे तक सीएम कई कंपनियो के प्रमुख व प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मीटिंग करेंगे।
- रात 8 बजे सीआईआई नेशनल काउंसिल के प्रतिनिधियों के साथ सीएम रात्रि भोज करेंगे।
18 अक्टूबर
- सुबह 11 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मैग्निफिसेंट एमपी के कार्यक्रम का शुभारंभ।
- 11.10 सीएस मोहंती का स्वागत उद्बोधन
- 11.20 एडवांटेज एमपी पर प्रेजेंटेशन
- 11.30 सीएम का भाषण
- 11.50 से 12.55 तक उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला (बिड़ला ग्रुप), राजेन्द्र गुप्ता (ट्राईडेंट), रवि झुनझुनवाला (एचईजी), संजीव पुरी (आईटीसी), दिलीप संघवी (सन फार्मा), विक्रम किर्लोस्कर (सीआईआई अध्यक्ष), श्रीनिवासन (इंडिया सीमेंट), आदि गोदरेज (गोदरेज समूह) और मार्क जोराल्ट (लेप इंडिया) अपने अनुभव सांझा करेंगे।
- दोपहर 1 से 2.30 तक लंच रहेगा
- दोपहर 2.30 से 3.30 तक अर्बन मोबिलिटी व रियल एस्टेट और मप्र एक लॉजिस्टिक हब पर परिचर्चा
- दोपहर 2.30 से 3.30 तक इंडस्ट्रीज 4.0: मप्र उभरता हुआ नवाचार प्रदेश और मप्र फार्मा क्षेत्र में उभरती संभावना पर परिचर्चा
- शाम 4 से 5 तक : उद्योगों के लिए उभरती संभावनाएं, टेक्सटाइल और पर्यटन में संभावना विषय पर सेमिनार
- शाम 4 से 5 तक : फूड प्रोसेसिंग सेक्टर और नवकरणीय उर्जा में अवसर पर सेमिनार
- शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सीएम का भाषण फिर रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन