भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मु यमंत्री के गृह नगर विदिशा के शमशाबाद में छिंदवाड़ा के विकास का मॉडल गिना रहे थे और लोगों को विकास देखने के लिए छिंदवाड़ा आने का न्यौता दे रहे थे, तभी वहां के जिला पंचायत सीईओ की गाड़ी कीचड़ में फंस गए। वे अफसरों के साथ बैलगाड़ी हांककर गांव में निरीक्षण करने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर यह घटनाक्रम खूब ट्रोल हुआ।
Kamal Nath was telling the model of development, then the CEO’s car stuck in Chhindwara
दरअसल, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिंह निरीक्षण के लिए चौरई गांव पहुंचे थे, लेकिन बारिश और कीचड़ होने के कारण उनका वाहन आगे न बढ़ सका। सीईओ ने बिना वक्त गवांए अपनी गाड़ी छोड़ी और एक बैलगाड़ी पर बैठकर गांव की ओर रवाना हो गए। यहाँ पहुंचकर उन्होंने जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खूट पिपरिया मे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वनने वाले मकानों और निर्मल कूप सामुदायिक कुआं निर्माण का निरीक्षण किया।
जब यह घटनाक्रम चल रहा था तभी कमलनाथ विदिशा में मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगा रहे थे और छिंदवाड़ा मॉडल की जमकर तारीफ कर रहे थे। कमलनाथ ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति जर्जर हो गई है।
नाथ ने बासौदा की भीड़ भरी सभा में कहा कि विदिशा लोकसभा क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान पांच बार सांसद रहे, दूसरी बार सुषमा स्वराज यहां से सांसद बनी, लेकिन क्षेत्र विकास नहीं कर सका। उल्लेखनीय है कि मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार के मंत्री लंबे समय से मप्र की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताते नहीं थक रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश के दूरदराज के अंचल में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। जिलों के दूरस्तर मार्गों की स्थिति ठीक नहीं है।