कमलनाथ बोले प्रत्याशियों के फाइनल नाम के लिए ओर करना होगा इंतजार

0
995

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में लोकसभा प्रत्याशियों के नाम पर सस्पेंस खत्म नहीं हो रहा है। दो बार केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि उम्मीद्वारों के नाम को लेकर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुचे हैं। अभी और बैठकें होनी हैं। प्रत्याशियों के चयन को लेकर सिर्फ बुनियादी तौर चर्चा हुई है। साथ ही उन्होंने आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची आने से भी इंकार किया है।

Kamal Nath will wait for candidates to finalize the nomination

बता दें कि सीएम कमलनाथ कांग्रेस की सीईसी में शामिल होने  दिल्ली आए थे। लेकिन अब सीएम छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं। प्रत्याशियों के नाम फाइनल हुए बिना ही सीएम वापस आ रहे हैं। हालांकि इसके पहले मध्य प्रदेश में लोकसभा की 17 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम तय माने जा रहे थे।

दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश में कांग्रेस के कई लोकसभा प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं। और इन नामों पर कभी भी घोषणा हो सकती है। हालांकि सीएम ने साफ कर दिया है कि उम्मीद्वारों के नाम को लेकर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुचे हैं।

इन नामों की थी चर्चा-
छिंदवाड़ा से नकुलनाथ
रतलाम-झाबुआ से कांतिलाल भूरिया
मुरैना से रामनिवास रावत
भिंड से महेंद्र बौद्ध
सागर से प्रभु सिंह ठाकुर
टीकमगढ़ से संजग कसगर
दमोह से रामकृष्ण कुसमारिया
सतना से राजेन्द्र सिंह
रीवा से सिद्धार्थ तिवारी
सीधी से अजय सिंह
मंडला से गुलाब सिंह
बालाघाट से विश्वेर भगत
देवास से प्रह्लाद टिपानिया
उज्जैन से नीतीश सिलावट
धार से गजेंद्र सिंह
खरगोन से प्रवीना बच्चन
खंडवा से अरुण यादव