चुनाव में कमलनाथ ने की जी तोड़ मेहनत, एक-एक वोट देने की अपील, घर के सदस्यों ने ही नही डाला वोट

0
353

छिन्दवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में कांग्रेस की वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत की और एक-एक वोट के लिए जनता से विनती की लेकिन, उनके ही परिवार के तीन लोगों और निजी सहायक ने वोट नहीं डाला. दरअसल, कमलनाथ के पूरे परिवार का नाम छिन्दवाड़ा की सौंसर विधानसभा के शिकारपुर गांव की मतदाता सूची में दर्ज है.
Kamal Nath’s hard work, an appeal to give one vote, not only the members of the house voted in the election
बुधवार को हुए विधानसभा के मतदान के लिए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और उनके बड़े बेटे नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ ने वोट किया. कमलनाथ की पत्नी और छिन्दवाड़ा की पूर्व सांसद अलकानाथ छोटे बेटे बकुलनाथ और बहू सिमरन नाथ के अलावा कमलनाथ के निजी सहायक राजेन्द्र कुमार मिगलानी ने वोट नहीं डाला.

बता दें कि कमलनाथ का परिवार नई दिल्ली में रहता है लेकिन, कमलनाथ छिन्दवाड़ा से लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए उनके परिवार का नाम छिन्दवाड़ा के शिकारपुर में दर्ज है , इसी गांव में कमलनाथ का बंगला भी है.

ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से उन्होंने पूरे परिवार को एक साथ वोट करते नहीं देखा है कभी कोई ना कोई उनके परिवार से वोट करने से वंचित रह जाता है. वैसे तो कमलनाथ और उनके निजी सहायक राजेन्द्र कुमार मिगलानी हमेशा शिकारपुर में वोटिंग करते हैं लेकिन, माना जा रहा है कि इस बार राजेन्द्र कुमार मिगलानी भोपाल में व्यस्त थे इसलिए वोटिंग करने नहीं पहुंच सके.