शाह के बयान पर कमलनाथ का पलटवार, कोलारस-मुंगावली से उखड़ना शुरू हो गया अंगद का पैर

0
359

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मप्र में अंगद का पैर उखड़ना शुरू हो गया है। जिसकी शुरूआत अटेर, चित्रकूट और कोलारस मुंगावली से हो चुकी है। नाथ ने कहा कि शाह मप्र में किसानों की हकीकत जानें। किसानों की आत्महत्या के मामले में मप्र देश में तीसरे नंबर पर है। यहां किसान को अधिकार मांगने पर गोली मिलती है और खाद मांगने पर डंडा मिलता है। आंदोलन करता है कि थाने में निर्वस्त्र कर पीटा जाता है।
Kamal Nath’s remarks on Shah’s statement started rolling out from Kolaras-Mungawali
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मप्र में अंगद का पैर है भाजपा की सरकार। यहां किसानों की सरकार है। जिसके जवाब में कमलनाथ ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष को मप्र की जमीनी हकीकत का पता नहीं है। नाथ ने कहा कि पिछले साल 6 जून को किसान अपना हक मांगने सड़कों पर आते हैं, तो बदले में ,किसानों के सीने पर गोलियां दाग कर 5 किसानों को मौत के घाट उतार दिया जाता है। यहाँ किसानो को कपड़े उतारकर थाने में बंद किया जाता है।

यहां का किसान पुत्र मुखिया , खुद किसानों को खेती घाटे का धंधा बताकर ,खेती छोड की सलाह देता है। किसान पुत्र मुख्यमंत्री है फिर भी 14 साल से खेती को लाभ का धंधा बनाने का सपना दिखा रहा है। कमलनाथ ने कहा कि किसानों की योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। ऐसे में चाहे प्याज खरीदी हो, दाल खरीदी हो, समर्थन मूल्य पर खरीदी हो या भावांतर योजना, सभी में भ्रष्टाचार किया है।

नाथ ने कहा कि ये मप्र ही है यहां किसानों को फसल बीमा के नाम पर 2 और 10 रुपए के चेक देकर किसानों का मजाक उड़ाया जाता है। नाथ ने कहा कि किसानों को लूटा जा रहा है, फिर भी यदि शाह कहते हैं कि मप्र में किसानों की सरकार है तो इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है।