कमलेश तिवारी हत्याकांड: साजिशकर्ताओं ने खोला चौंकाने वाला राज, एक दिन पहले करनी थी हत्या

0
363
पुलिस की पूछताछ में साजिशकर्ताओं ने बताया कि कमलेश की हत्या के लिए लखनऊ आए शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद को बृहस्पतिवार रात ही वारदात को अंजाम देना था। यही वजह थी कि हत्यारों ने कानपुर देहात से कमलेश के नंबर पर कॉल करके उससे मिलने का समय मांगा था। लखनऊ पहुंचने के बाद रात करीब साढ़े बारह बजे भी उन्होंने कमलेश को कॉल की थी, लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया। इसके बाद शुक्रवार सुबह वारदात की।
आपको बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ में नाका के खुर्शीदबाग की तंग गलियों में रहने वाले हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी (50) की दो बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों बदमाश मिठाई के डिब्बे में पिस्टल व चाकू छिपाकर कमलेश के घर की पहली मंजिल पर स्थित दफ्तर पहुंचे। वहां उन्होंने पहले उनकी गर्दन पर गोली मारी। फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद गला रेत दिया था।