कर्नाटक का नाटक अंतिम चरण में, भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू, पूर्व सीएम भी पहुंचे विधानसभा

0
247

बेंगलुरु। कर्नाटक में शाम 4 बजे बहुमत परीक्षण की घड़ी-घड़ी जैसे नजदीक आ रही है दक्षिण भारत के इस महत्वपूर्ण राज्य का सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। एक तरफ बीजेपी के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल के नए नेता सिद्धारमैया भी तैयारियों का जायजा लेने विधान सौध (विधानसभा) पहुंच चुके हैं।
Karnataka Drama In the last phase, the meeting of the BJP Legislature Party started, the former CM also reached the assembly
सभी पार्टियों के विधायक होटल से निकल विधान सौध पहुंचने लगे हैं। जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने सारे विधायकों के साथ होने का दावा करते हुए कहा है कि वह सिद्धारमैया के साथ ही जाएंगे। कर्नाटक का रण किसके नाम होगा यह तो शाम को आम होगा लेकिन राजनीतिक जोर आजमाइश ने इस सूबे की सियासत को देशभर में चर्चा का विषय बना रखा है।

कांग्रेस-जेडीएस और बीजेपी की यह लड़ाई को दो मोर्चे पर चल रही है। एक तो बहुमत परीक्षण को लेकर रस्साकस्सी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति का मामला भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में बस थोड़ी ही देर में इस मामले पर सुनवाई शुरू होने वाली है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने ही बहुमत परीक्षण से पहले प्रोटेम स्पीकर के चुनाव का आदेश दिया था। इसके बाद राज्यपाल ने बीजेपी विधायक केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बना दिया। कांग्रेस इसे संविधान के खिलाफ बताते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

कांग्रेस का कहना है कि परंपरा के के मुताबिक सबसे सीनियर सदस्य को ही प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। उधर, कर्नाटक विधान सौध के बाहर सुरक्षा व्यस्था काफी बढ़ा दी गई है। धारा 144 भी लगा दी गई है। दोनों ही राजनीतिक समूहों का दावा है कि बहुमत उनके साथ है। हालांकि इस दावे की असल परीक्षा में अब चंद घंटे ही शेष हैं।

कांग्रेस का दावा, गायब विधायक भी संपर्क में, पार्टी के लिए करेंगे वोट
कांग्रेस ने दावा किया है कि गायब विधायक आनंद सिंह भी पार्टी के संपर्क में हैं। कांग्रेस नेता रामलिंगा रेड्डी ने कहा है कि आनंद सिंह आज विधान सौध आएंगे और पार्टी के लिए वोट करेंगे। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके विधायक आनंद सिंह को एक केंद्रीय मंत्री ने बंधक बनाकर रखा हुआ है।