कार्तिक और कियारा ने शुरू की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग, फोटो शेयर कर लिखा- शुभारंभ

0
521

TIO

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। कार्तिक ने फिल्म के सेट से एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे ब्लैक हुडी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं रेड और ग्रीन कलर के सूट में नजर नजर आ रहीं कियारा हाथ में क्लैपबोर्ड पकड़े हुए हैं, जिसपर फिल्म का लोगो दिखाई दे रहा है। कैप्शन में उन्होंने फिल्म के टाइटल, कियारा, डायरेक्टर अनीस बज्मी, प्रोड्यूसर्स भूषण कुमार और मुराद खेतानी को हैशटैग करते हुए लिखा है, “शुभारंभ!”

कार्तिक आर्यन की पोस्ट।2007 में आया था पहला पार्ट

फिल्म का पहला पार्ट 2007 में आया था, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा की अहम भूमिका थी। फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था। दूसरे पार्ट की बात करें तो कार्तिक ने इसमें अक्षय की जगह ली है। उनका फर्स्ट लुक अगस्त में रिलीज किया गया था। इस फिल्म की रिलीज अगले साल 31 जुलाई के लिए प्रस्तावित है।
कार्तिक आर्यन की पोस्ट।