चेन्नै। दिनेश कार्तिक ने स्पष्ट किया है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का अभी कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु के लिए रणजी खिताब जीतने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे। गौरतलब है कि भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।
Kartik will not retire from first-class cricket, playing for Tamil Nadu
यह पूछने पर कि क्या वह भी इस बारे में सोच रहे हैं, कार्तिक ने कहा, ‘नहीं, मैंने इस बारे में नहीं सोचा क्योंकि मैं तमिलनाडु की ओर से खेलने का लुत्फ उठाता हूं। मुझे लगता है कि इस खेल का एक मजा अपने राज्य के लिए खेलना भी है।’ तमिलनाडु और केरल के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले रणजी ट्रोफी एलीट ग्रुप बी मैच से पहले कार्तिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘जिस पल मुझे लगेगा कि लोग मुझे तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए बोझ के रूप में देख रहे हैं तो मैं पीछे हट जाऊंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं तमिलनाडु के लिए जितना संभव हो उतने समय तक खेलना चाहता हूं क्योंकि मैं रणजी ट्रोफी खिताब जीतना चाहता हूं।’
इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए साल 2018 काफी अच्छा रहा, जिसमें उन्होंने श्री लंका में निधास ट्रोफी के फाइनल में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। इस बारे में कार्तिक ने कहा, ‘यह बेहतरीन वर्ष रहा। मैं जहां हूं, वहां पर होने की खुशी है। आगामी वर्ष को लेकर उत्सुक हूं। असल में यह रोचक समय है।’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘मैं काफी आगे के बारे में नहीं सोच रहा क्योंकि जैसे ही मैं विश्व कप के बारे में सोचना शुरू करूंगा तो मेरे ऊपर और दबाव बन जाएगा।’