करुणानिधि कावेरी अस्पताल में भर्ती, राज्यपाल ने की मुलाकात, सुरक्षा बढ़ाई

0
312

चेन्नै। डीएमके प्रेजिडेंट एम. करुणानिधि की शुक्रवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित शनिवार सुबह हॉस्पिटल पहुंचे। बताया जा रहा था कि ब्लड प्रेशर गिरने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा कावेरी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत अभी स्थिर है। हॉस्पिटल के बाहर डीएमके समर्थकों का तांता लगा हुआ है। समर्थक करुणानिधि की तस्वीर के साथ उनके बेहतर होने की कामना कर रहे हैं।
Karunanidhi Kaveri hospital recruitment, meeting with Governor, increased security
बता दें कि शुक्रवार रात करुणानिधि की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद घर पर इलाज कर रहे डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें शहर के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक्सपर्ट डॉक्टर उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं। वहीं उनकी बेटी कनिमोझी ने हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद कहा कि वह अब बेहतर हैं। उनका ब्लड प्रेशर अब स्टेबल है।

कावेरी अस्पताल के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉ अरविंदन सेल्वाराज ने एक बयान में कहा- ‘डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री कलैगनार डॉ एम करुणानिधि को 28 जुलाई सुबह 1:30 बजे ब्लेड प्रेशर में गिरावट के बाद कावेरी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया। उनके ब्लड प्रेशर को मेडिकल मैनेजमेंट से स्थिर किया गया है और एक्सपर्ट डॉक्टर्स का एक पैनल उन्हें मॉनिटर कर रहा है।’

इससे पहले पूर्व चीफ मिनिस्टर के पर्सनल फिजिशियन डॉ. गोपाल ने कहा, ‘एम. करुणानिधि की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आगे के इलाज के लिए कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ डॉ. गोपाल ने बताया कि करुणानिधि की स्थिति गंभीर है और उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया था। करुणानिधि की स्थिति गंभीर होने की खबर मिलते ही हजारों की संख्या में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर डट गए।