चेन्नै। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की तबीयत बिगड़ गई है। मंगलवार को उनकी बेटी और डीएमके नेता ने कावेरी अस्पताल के बाहर मौजूद लोगों से मुलाकात की। बता दें, जुलाई के अंतिम सप्ताह में करुणानिधि की सेहत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कावेरी अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में डीएमके के समर्थक जुटे हुए हैं। रात भर समर्थक उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करते रहे।
Karunanidhi’s recent worst, gathering of supporters outside Kaveri Hospital
डीएमके प्रेजिडेंट एम. करुणानिधि की तबीयत बीते दिनों और बिगड़ गई है। सोमवार शाम में कावेरी अस्पताल की ओर से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में करुणानिधि की मेडिकल कंडिशन में गिरावट की बात कही गई। बताया जा रहा है कि उनके लिए अगले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। आपको बता दें कि 29 जुलाई से कावेरी अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे हैं।
अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंदन सेल्वराज ने बुलेटिन में कहा, ‘उम्र संबंधी बीमारियों को देखते हुए उनके अंग काम करते रहें, यह बरकरार रख पाना चुनौती बना हुआ है। उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और ऐक्टिव मेडिकल सपॉर्ट के साथ उनका इलाज चल रहा है। इलाज का उन पर कितना असर होता है, इस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।’
सोमवार शाम इस सूचना के बाद ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्मल भी अस्पताल पहुंच गईं। 29 जुलाई को अस्पताल में भर्ती होने के बाद पहली बार उनकी पत्नी अस्पताल आई हैं। वह वीलचेयर पर थीं। परिवार के दूसरे सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी अस्पताल में मौजूद हैं।
सेहत बिगड़ने की खबर सुनते ही रो पड़े समर्थक।
शाम में जब बुलेटिन जारी किया गया, उस समय अस्पताल के बाहर 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे। वे करुणानिधि के जल्द ठीक होने की प्रार्थना के साथ नारे भी लगा रहे थे।