कश्मीर: पत्थरबाजों से बचने का प्रयास असफल, दो जवनों की मौत

0
324

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग (अनंतनाग) में बुधवार को हिंसक भीड़ की ओर से किए जा रहे पथराव से बचने के दौरान सीआरपीएफ के वाहन के मोटरसाइकिल से टकरा जाने से मोटरसाइकिल सावर दो सीआरपीएफ कर्मियों की मौत हो गई।

हादसे में एक सीआरपीएफ कर्मी व एक पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गया। यह कश्मीर में कोई पहली घटना नहीं है। वहां आए दिन जवानों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और उनको अपनी जान गंवानी ही पड़ती है।

शाम को सीआरपीएफ की 164वीं वाहिनी के जवानों का एक दल दिनभर की ड्यूटी के बाद वाहन में सवार होकर शिविर की तरफ लौट रहा था। रास्ते में हिल्लर, कोकरनाग में शरारती तत्वों ने उसे घेरते हुए पथराव शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां से एक मोटरसाइकिल भी गुजरी और वह भी पथराव की चपेट में आ गई।

पत्थरबाजों से बचने के प्रयास में दोनों वाहन आपस में टकरा गए। मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल निसार वानी और कांस्टेबल रियाज अहमद के रूप में हुई है। इनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार पुलिसकर्मी रईम कमर घायल हो गया। हादसे में सीआरपीएफ वाहन का चालक कांस्टेबल रूप सिंह भी जख्मी हो गया।