मुंबई। सलमान खान और अली अब्बास जफर की फिल्म भारत को लेकर चर्चाएं हो रही थीं कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा सलमान खान के अपोजिट नजर आ सकती हैं। मगर अब फिर से इस खबर पर विराम लग गया है, चूंकि प्रियंका परदेस जा चुकी हैं।
अब नयी खबर यह आ रही है कि सलमान खान की इस फिल्म में कटरीना कैफ लीड किरदार में नजर आने जा रही हैं। इन दिनों एक बार फिर से सलमान और कटरीना काफी करीब आ चुके हैं और कटरीना, अली अब्बास जफर की खास दोस्त भी हैं। उनकी पिछली फिल्म टाइगर जिंदा है कामयाब रही है।
यही वजह है कि सलमान और कैट को एक बार फिर से लेकर अली फिल्म बना सकते हैं। वही दूसरी तरफ खबर है कि प्रियंका को लेकर बातचीत हुई थी लेकिन किसी कारण से बात नहीं बन पायी। वहीं दूसरी तरफ खबर यह भी थी कि प्रियंका भारत फिल्म के लिए क्वांटिको शो छोड़ कर आने वाली थीं लेकिन अब तो वह फिर से अमेरिका लौट चुकी हैं।
ऐसे में अचानक कटरीना का नाम सामने आने लगा है। हालांकि इस खबर पर मेकर्स की तरफ से कोई पुष्टिकरण नहीं किया है इसलिए यह कह पाना कठिन है कि वाकई फिल्म में कौन सलमान के अपोजिट होगा। कैट और सलमान ने द-बैंग टूर के दौरान साथ में खूब मस्ती की और एन्जॉय किया है। दोनों की नजदीकी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी नजर आई।