फिल्म ‘भारत’ के बाद पीटी ऊषा की बायोपिक कर सकती हैं कटरीना कैफ

0
403

सलमान खान की फिल्म भारत के बाद अब ऐसा लग रहा है कि कटरीना कैफ एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस करने जा रही हैं. कटरीना पिछली बार जीरो में शाहरुख खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली, लेकिन कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के काम की तारीफ हुई. इसके बाद कटरीना को सलमान खान के साथ भारत और अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी मिली.

अब खबर है कि कटरीना कैफ को अपनी पहली बायोपिक मिल गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ जल्द ही पीटी ऊषा की बायोपिक पर काम शुरू कर सकती हैं. फिल्म का निर्देशन रेवती एस. वर्मा के हाथ में है. जानकारी के मुताबिक कटरीना कैफ से पहले यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा को ऑफर हुई थी. बात तब की है जब प्रियंका चोपड़ा मैरीकॉम पर काम कर रही थीं.

क्योंकि प्रियंका पहले ही एक बायोपिक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं और उनके पास डेट्स की दिक्कत थी तो उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. इसके बाद यह फिल्म कटरीना कैफ को ऑफर हुई. जानकारी के मुताबिक फिल्म पीटी ऊषा की जिंदगी को विस्तार से दिखाएगी. यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी. पीटी ऊषा ने 101 से ज्यादा इंटरनेशल मैडल्स जीते थे.

पीटी ऊषा देश की टॉप एथलीट हैं. उन्होंने पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्ड जीता था. पीटी ऊषा अभी दक्षिण रेलवे में एक अफसर के तौर पर काम करती हैं और केरल में अपनी एकेडमी में युवा एथलीट्स को ट्रेनिंग देती हैं. फिलहाल कटरीना अपनी फिल्म भारत की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसे 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा.