नई दिल्ली
इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले भारतीय टीम के लिए यह खुशखबरी है। आईपीएल में चोटिल होकर विश्व कप से बाहर होने की कगार पर खड़े मध्यक्रम बल्लेबाज केदार जाधव फिट घोषित कर दिए गए हैं। मतलब अब केदार अब टीम इंडिया के साथ 22 मई की सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
टीम मैनेजमेंट का था पूरा सपोर्ट
चोटिल होने के बाद से ही केदार टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहत की निगरानी में थे। पिछले हफ्ते दोनों मुंबई में ही मौजूद थे। कुछ प्रशिक्षण सत्रों के बाद ही गुरुवार की सुबह फरहत द्वारा एमसीए में कराए गए फिटनेस टेस्ट के बाद फरहत ने जाधव की रिपोर्ट को बीसीसीआई को सौंपी थी। जहां उन्हें फिट घोषित कर दिया गया।
केदार जाधव कैसे हुए थे चोटिल?
34 वर्षीय केदार जाधव को कढछ के 12वें सीजन में चोट लगी थी। फिल्डिंग के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया था। शुरूआत में चोट इतनी गंभीर नहीं लग रही थी लेकिन रिकवरी में उम्मीद से ज्यादा समय लगा। जिसका खामियाजा चेन्नई टीम को भी भुगतना पड़ा था।