कीर्ति बिसारिया की अंडरवाटर फैशन फोटोग्राफी ने लोगों का मन मोह लिया

0
354
शशी कुमार केसवानी

भोपाल की बेटी जिसने भोपाल में अपनी स्कूलिंग की। उसके बाद मुंबई में पढ़ाई करने के बाद एक लंबी उड़ान पर अमेरिका पहुंची। जहां उन्होंने न अपने शहर का नाम रोशन किया बल्कि पूरे देश को एक अलग पहचान भी दी। अंडर वाटर फैशन फोटोग्राफी एक अलग विधा है। जिससे उनसे अमेरिका में तो अपना नाम कमाया साथ ही साथ देश का नाम भी ऊंचा किया है। ये काम सुनने में जितना आसान लगता है उतना आसान होता नहीं है या फिर हम फिल्मों में बारिश या बिजली चमकते देखते है। वो एक आसानी से किया जा सकता है पर इस तरह की फोटोग्राफी करना बड़ा मुश्किल काम होता है। 30 मिनट के अंदर शूट करने के लिए महीनों की तैयारी लगती है। एक्सट्रैक्ट और फिगरेटिव आर्ट वर्क के अनेकों नमूने आपने शहर में लगने वाली पेंटिंग एग्जीबिशंस में देखे होंगे लेकिन पानी के भीतर की दुनिया और कई फीट गहराई में यदि फैशन की बात की जाए तो शायद आप चौंक जाएंगे। अंडर वॉटर फोटोज क्लिक करने वालीं फैशन फोटोग्राफी स्पेशलिस्ट कृति बिसारिया की पहली एग्जीबिशन भोपाल में लगाई गई। एक दिन की एग्जीबिशन में कृति के क्लिक किए 14 फोटोग्राफ्स डिसप्ले किए गए हैं।

अंडरवॉटर फोटोग्राफी के पिक्चर्स देखने में जितने स्मूथ और एफर्टलेस लगते हैं, उतने ही ज्यादा चैलेंजेज इसकी तैयारियों में होते हैं। आप अंडर वॉटर फैशन में कुछ सिलेक्टेड कलर पैलेट के साथ ही काम का ध्रुपद गायन कर सकते हैं। मॉडल को भी स्विमिंग आनी चाहिए और वह अंडर वॉटर पोज देने को लेकर कंफर्टेबल हों।

आप जितनी गहराई में जाते हैं, रोशनी उतनी कम हो जाती है, ऐसे में, डेलाइट के अलावा भी लाइट्स का अरेंजमेंट करना होता है। भले ही आपने तैयारी में महीनों लगाएं हों, लेकिन एक बार में आप 30 से 40 मिनट से ज्यादा शूट नहीं कर सकते। कृति ने बताया कि 20 साल पहले जब मैं निफ्ट मुंबई से फैशन कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही थी।

तब पहली बार स्कूबा डायविंग करने का मौका मिला। यह मुझे इतना पसंद आया कि तब से ही जेहन में चल रहा था कि मुझे फैशन और पानी को लेकर मेरे पैशन को साथ लेकर आना है। इस सपने को पूरा करने के लिए मैंने न्यूयॉर्क के स्कूल आफ विजुअल आर्ट्स से पढ़ाई की। ग्लोबल फैशन एंड एसेसरी हाउस रेबेका मिंक आफ में इट्स फोटोग्राफी डायरेक्टर के तौर पर मेरा काम काफी प्रोफेशनल है। काफी समय से मन था कि अपने अंडर वॉटर फोटोग्राफी के एक्सपर्टीज का इस्तेमाल कर कुछ आर्टिस्टिक वर्क भी किया जाए। इसके लिए एक महीने की प्लानिंग की और फिर न्यूयॉर्क के ही एक पूल में मॉडल के साथ यह फोटोशूट किया। इसके लिए एक महीने की प्लानिंग की और फिर न्यूयॉर्क के ही एक पूल में मॉडल के साथ यह फोटोशूट किया। इस अवसर पर पदश्री फोटोग्राफर भालू मोंढे, आर्टिस्ट प्रीती बावा, अनुप्रकाश, मिसेस सुनील मिश्रा, सोनल सरन व अनेक लोग मौजूद थे।