योगेन्द्र के बचाव में आए केजरीवाल, कहा- प्रधानमंत्री खत्म करें बदले की राजनीति

0
238

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को अपने पूर्व सहयोगी व स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव के परिवार के सदस्यों पर छापेमारी के बाद उनके समर्थन में उतर आए हैं। अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बदले की राजनीति को खत्म करने की मांग की।
Kejriwal, who came to the rescue of Yogendra, said, the Prime Minister will replace the politics of change
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘हम मोदी सरकार द्वारा आईटी (आयकर विभाग) जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर योगेंद्र यादव के परिवार को परेशान किए जाने की कड़ी निंदा करते हैं। मोदी सरकार को इस तरह की बदले की राजनीति को बंद करना चाहिए।’

ट्वीट कर योगेन्द्र ने बोला हमला
योगेंद्र यादव ने बुधवार को एक साथ कई ट्वीट कर कहा था कि रेवाड़ी में उनकी बहनों द्वारा चलाए जाने वाले अस्पताल में आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की है। योगेंद्र यादव ने कहा, ‘मोदी शासन अब मेरे परिवार को निशाना बना रहा है। रेवाड़ी में मेरी नौ दिन की पदयात्रा और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) व शराब के ठेकों के लिए आंदोलन शुरू करने के दो दिन बाद रेवाड़ी में मेरे बहनों के अस्पताल सह नर्सिग होम में आयकर की छापेमारी की गई।’

योगेंद्र ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि दिल्ली के 100 से अधिक अधिकारियों ने बुधवार सुबह 11 बजे अस्पताल पर छापेमारी की और मेरी बहनों, बहनोई व भांजे सहित सभी चिकित्सकों को उनके चेम्बरों में रोके रखा। मेरी सूचना के अनुसार: आज सुबह 11 बजे दिल्ली से इनकम टैक्स और गुडगाँव पुलिस के 100 लोगो ने रेवाड़ी और कलावती और कमला नर्सिंग होम पर छापा मारा।

डॉक्टरों को केबिन में बंद किया है, हस्पताल (जिसमे नवजात बच्चों का कउव भी है) सील कर दिया है, धमकाने की कोशिश जारी है। योगेंद्र यादव ने कहा, ‘नवजात शिशुओं के आईसीयू समेत अस्पताल को सील कर दिया गया। यह स्पष्ट तौर पर भयभीत करने का प्रयास था। मोदी जी आप मुझे चुप नहीं करा सकते।’