नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एम्स पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जाना। गौरतलब है कि आज केजरीवाल का जन्मदिन है और वह 50 साल के हो रहे हैं। वाजपेयी के बिगड़ते स्वास्थ्य के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने आप कार्यकतार्ओं से जन्मदिन का जश्न नहीं मनाने का अनुरोध किया है।
Kejriwal will not celebrate his birthday, because of Atalji’s health deterioration
मुख्यमंत्री आज सुबह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ एम्स पहुंचे थे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, नैशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, अनुप्रिया पटेल भी एम्स पहुंचे। केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘अटलजी के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं ईश्वर से उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने पार्टी कार्यकतार्ओं से जन्मदिन का जश्न नहीं मनाने और इस अवसर पर उनके आवास पर आने से बचने का अनुरोध किया है। भारतीय जनता पार्टी के 93 वर्षीय दिग्गज नेता को 11 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) में भर्ती कराया गया था।
एम्स की ओर से आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, ‘पूर्व प्रधानमंत्री की हालत वैसी ही बनी हुई है। उनकी हालत नाजुक है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।’ अस्पताल ने कल रात एक बयान में कहा, ‘दुर्भाग्यवश, उनकी हालत बिगड़ गई है। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।’