केरल बाढ़: जब वायुसेना के जवान ने बच्चे को बचाने लगाई जान की बाजी

0
516

नई दिल्ली: केरल में बाढ़ के दौरान सेना के जवान राहत और बचाव का काम जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं. अलपुज्झा में वायुसेना के जवान ने पानी में डूबे हुये एक घर में रूह कांप देने वाला अभियान चलाकर बच्चे को बचाया गया है. पहले हेलीकॉप्टर को सीधे उस घर के ऊपर ले जाया गया फिर उससे एक रस्सी फेंककर जवान नीचे उतरता है और उसे गोद में लेकर फिर रस्सी के सहारे वह सुरक्षित जगह पर उतर जाता है. जवान का नाम पारसनाथ है और वह इस समय वायुसेना की स्पेशल टीम गरुण में तैनात हैं.
Kerala flood: When IAF personnel saved the child’s escape
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से इस अभियान को सुरक्षित अंजाम दिया गया है. ऐसा नजारा हमें ज्यादातर ऐेक्शन फिल्मों में ही देखने को मिलता है. लेकिन केरल में संकट की इस घड़ी में हमारे जवान ऐसी ही अभियान चला रहे हैं. गौरतलब है कि केरल बाढ़ से हुई तबाही से गुजर रहा है.

पिछले कुछ दिनों से सामान्य से कई गुना बारिश झेलने के बाद अब केरल को बरसात से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक बारिश की आशंका ना के बराबर है. ऐसे में राहत और बचाव के काम में तेजी आ सकती है. बारिश की आशंका न होने के चलते सारे जिलों से रेड अलर्ट हटा लिया गया है.