केएफएल शोस्टॉपर 2022 के परिणाम घोषित

0
311

TIO New Delhi

चार महीने की लगातार मशक्कत के बाद के.एफ.एल मिस्टर एंड मिसेस इंडिया 2022 का पेजन्ट आनलाइन काफी सफल रहा।इसमे तीन राउंड थे जिसमे देशभर से चुने हुए करीब 24 फाइनलिस्ट ने हिस्सा लिया।उसके बाद उनकी आपस मे कडी टक्कर हुई।इसमे दिल्ली के रिनाउनड ग्रूमर मिस्टर अंकित नागपाल, मिसेज़ नीना छाबरा,लेफ्टिनेंट कर्नल अंकिता श्रीवास्तव, मिसेज़ पूजा नरुला एवं के.एफ.एल की नेशनल डायरेक्टर मिसेस रंजीता सहाय अशेष ज्यूरी मे थे। उन्होने एथनिक वियर, टैलेंट राउंड एवं क्वेश्चन आंसर राउंड के बाद विजेता घोषित किया।

जिसमे नासिक की मिसेज़ आकांक्षा सथाये मिसेज इंडिया 2022 घोषित हुई।गुुरुग्राम से मिस्टर रविन्दर सिंह विरदी मिस्टर इंडिया 2022 रहे दिल्ली से मिस सरमिष्टा मुखर्जी मिसिज़ इंडिया क्लासिक 2022 घोषित हुई। के. एफ. एल के पेजन्ट का यह पहला सीजन बहुत खूबसूरत रहा।के एफ एल अपने सभी फाइनलिस्ट को बधाई देता है जिनको टाइटल एवं अवार्ड ऑफ़ अप्प्रेसिएशन दिये गए हैं ।

जल्द ही विजेताओं के साथ के.एफ.एल एक कैलेंडर शूट करने वाला है । के एफ एल का कॉन्सेप्ट एक ऐसी शख्सियत को चुन ना था जो समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सके ।अपने यूनिक कॉन्सेप्ट की वजह से के एफ एल बहत ज्यादा चर्चा मे रहा|सफल आयोजन के लिए मीडिया जगत एवं फैशन इंडस्ट्री के लोगों ने के एफ एल की नेशनल डायरेक्टर रंजीता सहाय अशेष को बधाइयाँ दी |