खुर्शीद बोले- मोदी ने ट्रम्प से ‘मेडिटेट’ करने के लिए कहा, उन्होंने ‘मीडिएट’ सुन लिया

0
605

मुंबई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर विवाद पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए कहा था। भारत की तरफ से उनके दावे को नकार दिया गया। हालांकि, कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांग रहा है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी इस पर तंज कसते हुए कहा कि शायद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रम्प से योग के लिए मेडिटेट (ध्यान) करने के लिए कहा था, लेकिन ट्रम्प ने इसे मीडिएट (मध्यस्थता) सुन लिया।

खुर्शीद ने गुरुवार को मुंबई में अपनी किताब ‘विजिबल मुस्लिम, इनविजिबल सिटीजन: अंडरस्टैंडिंग इस्लाम इन इंडियन डेमोक्रेसी’ के लॉन्च के मौके पर यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह संवाद की समस्या थी। लेकिन कूटनीति संवाद पर निर्भर है और अगर आप ठीक से संवाद नहीं कर सकते तो आप किस तरह की कूटनीति कर रहे हैं।

इमरान के सामने ट्रम्प ने किया था दावा
ट्रम्प ने सोमवार को ही इमरान खान के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि मोदी दो हफ्ते पहले उनके साथ थे और उन्होंने कश्मीर मामले पर मध्यस्थता की पेशकश की थी। इस पर इमरान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर आप ऐसा करा सके, तो अरबों लोग आपको दुआ देंगे।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के करीब एक घंटे बाद ही ट्रम्प के दावे को नकार दिया था। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रम्प ऐसी कोई बात नहीं हुई। भारत अपने निर्णय पर कायम है। पाकिस्तान के साथ सारे मसले द्विपक्षीय बातचीत के जरिए ही हल किए जाएंगे।