छतरपुर। जिले के गोयरा थाना के अंतर्गत कंदेला ग्राम पंचायत के रामपुर रेत खदान पर वर्चस्व के चलते मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के रेत माफिया के बीच जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें संगठन युवा आजाद शक्ति के अध्यक्ष एवं चंदला विधायक के पूर्व प्रतिनिधि रुद्रप्रताप पटेल घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Killer bloody conflict between UP-MP leaders, one injured due to illegal mining
बताया जा रहा है कि केन नदी पर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के खनन माफियाओं द्वारा रेत का खनन किया जा रहा है। बांदा यूपी के नेताओं ने भी रामपुर घाट पर खनन चालू किया था। इस खदान का सीमांकन करने पहुंची टीम सीमांकन भी नहीं कर सकी और दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें रुद्र पटेल की जांघ में गोली लगने के कारण वह घायल हो गये। रुद्र पटेल को लवकुशनगर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
चंदला विधायक के पूर्व प्रतिनिधि रुद्र प्रताप पटेल ने बताया कि रेत खनन को लेकर विवाद हुआ जिस पर बांदा के पूर्व विधायक दलजीत सिंह के साथियों ने गोली चला दी। वहीं विधायक आरडी प्रजापति भी खबर मिलते ही अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि रुद्र पटेल लंबे समय से अवैध रेत का कारोबार कर रहे हैं, जिसमें उनका सहयोग विधायक आरडी प्रजापति करते हैं।
इस संबंध में गोयरा थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि वे अभी घटनास्थल पर ही हैं। उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही। वहीं लवकुशनगर एसडीओपी लक्ष्मण अनुरागी का कहना है कि घटना संदिग्ध लग रही है, जांच के बाद हकीकत सामने आएगी।