केजे एंटनी का गुमा किट, उधार की किट से जीते दो मेडल

0
367

मदुरई। कहते हैं खुद पर विश्वास और जीतने की जिद हो तो तमाम बाधाओं को कद आपके सामने बौना हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ केजे एंटी के साथ। इस पैरा ऐथलीट का किट एयरलाइन ने इवेंट के लिए जाते वक्त मिसप्लेस कर दिया, बावजूद इसके उन्होंने ट्यूनीशिया में हुए ‘वर्ल्ड पैरा ऐथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स’ में दो मेडल हासिल किए। 43 साल के पैरा ऐथलीट ने ये मेडल उधार की किट से जीते।
KJ Antony’s Missing kit, two medals won by a kit of lending
शॉटपुट और जैवलिन थ्रो इवेंट में कुल 20 देशों के 300 से अधिक ऐथलीटों ने हिस्सा लिया। पोलियोग्रस्त एंटनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ही खेलों में सिल्वर मेडल देश की झोली में डाले। हालांकि, इसके बावजूद वह थोड़ा सा निराश हैं, क्योंकि वह अपने पसंदीदा ‘डिसकस थ्रो’ में मेडल वाला प्रदर्शन दोहरा नहीं सके। उन्होंने बताया कि बड़े इवेंट में जाते वक्त किट का खो जाना मेरे लिए बड़ी मुसीबत की तरह था।

उन्होंने कहा, ‘किट नहीं होने से मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया था। मैंने इस टूर्नमेंट के लिए दो साल कड़ी ट्रेनिंग की थी, लेकिन अब जब मैं अपने सपने के करीब था तो ऐसी घटना हो गई। यह ठीक वैसे ही था, जैसे क्रिकेटर अपना लकी ग्ल्वस और पैड या फिर फुटबॉलर अपना लकी बूट खो दे।’ मदुरई में पुलिस कमिश्नर आॅफिस में कार्यरत एंटनी ट्यूनीशिया वर्ल्ड ग्रैंड प्रिक्स-2014 के डिसकस थ्रो इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

मां जे फ्लोरा के साथ रहने वाले एंटनी कहते हैं, ‘मैं अपनी सफलता पर गर्वान्वित हूं। मां मुझे हर इवेंट में अच्छा करते देखना चाहती है।’ जहां उनके नाम दो मेडल आए, वहीं वह एक बात से परेशान भी हैं। दरअसल, उन्होंने इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अपने पास से 2 लाख रुपये खर्च किए। पिछली बार तत्कालीन मुख्य मंत्री जयललिता ने उन्हें पूरे पैसे वापस दिलाए थे, लेकिन इस बार उन्हें ऐसी उम्मीद नजर नहीं आती।