शिकायत पर कोलार टीआई शर्मा पीएचक्यू एटैच

0
996

भोपाल। कोलार थाना के टीआई सुनील कुमार शर्मा को थाने से हटाकर पीएचक्यू में पदस्थ कर दिया गया है। थाने का चार्ज सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार पांडेय को दे दिया गया है। 25 नवंबर को शाम को हटा दिया गया। सुनील शर्मा पर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा के पक्ष में कार्य करने की शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने की थी।
Kolar TI Sharma patch atouch on complaint
जिसके चलते तुरंत ही पीएचक्यू चुनाव सेल के अधिकारियों ने एक्शन लिया और टीआई को पीएचक्यू में बैठा दिया। हालांकि हमने टीआई का पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।