यूपी सरकार के एक और मंत्री को कोरोना, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी भी हुए संक्रमित
TIO नई दिल्ली
भारत में कोविड-19 के मामले 32 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। बुधवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला। बुधवार को 67,151 नए मामले सामने आए। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 24 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है।
बुधवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,059 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 59,449 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 32,34,475 हो गए हैं, जिनमें से 7,07,267 लोगों का उपचार चल रहा है और 24,67,759 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
पिछले 24 घंटे में आठ लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 25 अगस्त तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से मंगलवार को एक दिन में 8,23,992 नमूनों की जांच की गई।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी सरकार के मंत्री भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, अब तक दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है। आज पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पंचायती राज मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है। मंत्री के संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही संगठन पदाधिकारियों से लेकर अफसरों में हड़कंप मच गया है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुद के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है।
उन्होंने लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, वो खुद को आइसोलेट कराकर अपनी जांच कराएं।