क्षितिज युवा कवि बने बॉलीवुड गीतकार

1
843

NEW DELHI

दिल्ली स्तिथ साहित्यिक संस्था क्षितिज ने विक्रमादित्य फिल्म्स के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर गीत प्रतियोगिता ‘लिरिकल माइस्ट्रो2020’ का आयोजन किया। क्षितिज संस्थापिका रंजीता अशेष जी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा – यह ऑनलाइन मेगाइवेंट था जो 5 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 5 दिसम्बर तक चला। जिसमें देश भर के युवा कवियों ने हिस्सा लिया। सभी गीतकारों को अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने के लिए एक स्वरचित गीत भेजना था। इन गीतों के आधार पर निर्णायक समिति ने श्रेष्ठ 15 प्रतिभागियों का चयन किया। निर्णायक समिति मे कुणाल वी सिंह, मीना सूद जी, शिवानी भाटिया जी, संजय वत्सल जी और रंजीता जी शामिल थे। सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन मीटिंग के द्वारा निर्णय से अवगत कराया गया, साथ ही उन्हें GMP (ग्रूमिंग, मोटिवेशन और पोएट्री) सेशन में गूगल मीट से सम्मिलित होने का भी अवसर मिला।


अंतिम चरण के लिए सभी 15 गीतकारों को निर्देशक द्वारा बताये गयी फ़िल्म की ज़रूरत के आधार पर गीत लिखने को दिए गए। इन गीतों के आधार पर निर्देशक ने तीन गीतों के लिए 8 गीतकारों को नामित किया जिन्हें फ़िल्म में जगह प्राप्त होगी। इन गीतों में अनुराग परिहार,गरिमा आर्या,मोनिका यादव,सत्येन यादव,उमंग सरीन,सुरजीत गुप्ता,राघवेंद्र सिंह,अंजू मलोहत्रा के गीत चुने गए हैं। रंजीता जी और कुणाल जी ने बताया कि अब इन गीतकारों को स्टूडियो बुलाकर उनके गीतों की रिकॉर्डिंग करवाई जाएगी। किसी युवा कवि के लिए अपने गीतों को फ़िल्म में देखना एक स्वप्न की तरह होता है जिसे क्षितिज और विक्रमादित्य फिल्म्स ने मिलकर संभव किया है।

1 COMMENT

  1. सही मायनों में यह सपने को हकीकत में बदलने के समान है, जो क्षितिज का उदघोष भी है। Where dreams meet reality. संस्थापिका, व इस मुहिम के सहभागी, सभी बधाई के पात्र। साथ विक्रमादित्य फिल्मस् के संयोजक।

Comments are closed.