बेंगलुरु। हालिया पेश बजट में सूबे के एक हिस्से को नजरअंदाज करने की आलोचना झेल रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि उत्तर कर्नाटक के लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए प्रदेश सरकार बेलागवी को जल्द दूसरी राजधानी घोषित कर सकती है। इसके अलावा सीएम कुछ सरकारी विभागों को भी वहां शिफ्ट करने का वादा कर चुके हैं। बता दें कि लंबे समय से यह मांग होती रही है।
Kumaraswamy, the second capital, will make Belagawi come back to the backfoot after seeing the resentment of the people of North Karnataka.
दरअसल, महाराष्ट्र में नागपुर और जम्मू-कश्मीर में कश्मीर की तर्ज पर बेलागवी को दूसरी राजधानी का दर्जा देने का प्रस्ताव वर्ष 2006 में जेडी(एस)-बीजेपी गठबंधन की सरकार में कर्नाटक विधानसभा ने एकमत से स्वीकार किया था। इसी मुद्दे को दोबारा उठाते हुए कुमारस्वामी सरकार ने बेलागवी को दूसरी राजधानी बनाने की तैयारी शुरू की है। सीएम कुमारस्वामी ने कहा, ‘जब मैं वर्ष 2006 में सीएम बना था तभी से बेलागवी को कर्नाटक की दूसरी राजधानी बनाने का मामला लंबित है। बाद की सरकारों ने इस प्रस्ताव पर गौर नहीं किया। मैं इस प्रस्ताव पर पुनर्विचार करूंगा और इसकी व्यवहारिकता पर जरूरी विचार-विमर्श करूंगा।’
कुमारस्वामी ने कहा कि जल्द ही कुछ सरकारी विभागों को बेलागवी स्थित सचिवालय भवन में शिफ्ट करने की तैयारी है। फिलहाल वहां पर साल में सिर्फ 10 दिन जाड़े के मौसम में काम होता है। हमारी कोशिश है कि वहां पूरे साल 365 दिन काम हो ताकि वहां के स्थानीय लोगों को छोटी-मोटी समस्याओं के लिए बेंगलुरु नहीं आना पड़े।
उत्तर कर्नाटक में कैंप करेंगे कुमारस्वामी
उत्तरी कर्नाटक के लोगों का दिल जीतने के लिए मुख्यमंत्री ने अब वहां के जिलों में कैंप करने का भी निर्णय लिया है। सीएम ने उत्तरी क्षेत्र के सभी 13 जिलों में कैंप करने की घोषणा की है। कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं एक आम आदमी की तरह यहां के लोगों से मिलूंगा। अधिकारियों के साथ बैठककर सुनिश्चित करूंगा कि लोगों की समस्याएं जल्द दूर हों।’
मीडिया को ठहराया जिम्मेदार
बता दें कि इससे पहले कुमारस्वामी ने उत्तर कर्नाटक को अलग राज्य बनाने के लिए उठ रही मांगों को लेकर मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि उत्तर कर्नाटक के लोग सरकार के साथ हैं और अगर कुछ हुआ तो इसके लिए मीडिया को जिम्मेदार माना जाएगा। कुमारस्वामी ने कहा कि मीडिया बिना किसी वजह के आग भड़का रहा है।
‘उत्तरी कर्नाटक की जनता मेरे साथ’
अलग राज्य के मसले पर सवाल पूछने पर कुमारस्वामी ने कहा था, ‘आप मुझे लगातार केवल 4 जिलों का मुख्यमंत्री करार दे रहे हैं। राज्य के कुल बजट 2,18,000 का केवल 514 करोड़ रुपये ही मैंने इन जिलों को दिया है। यह कहां बहुत ज्यादा है’ उन्होंने कहा, ‘मीडिया बिना किसी वजह के आग भड़का रहा है जबकि उत्तरी कर्नाटक की जनता सरकार के साथ है। अगर कुछ होगा तो आप लोग इसके लिए जिम्मेदार होंगे।’