रीवा। मार्च खत्म होने को है। लेकिन मौसम बार-बार बदल रहा है। रीवा जिले के चौखंडी तहसील में आज सुबह जमकर ओलावृष्टि हुई है। जिससे खेतों में खड़ी गेहूं, चना के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। ओलों का आकार आंवले जितना था। ऐसे में बेमौसम हुई बरसात से किसान परेशान हो गए हैं। केवल गेहूं, चने की ही फसल को नुकसान नहीं पहुंचा है। बड़े-बड़े ओले गिरने की वजह से खेतों में लगी सब्जियां भी बर्बाद हो गई हैं। पिछले कुछ दिनों में पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है। ऐसे में फसलों को इससे काफी नुकसान पहुंचा है।