लखनवी बावर्ची टोला लेकर आए नवाबी जायके की बहार

0
1513

शशी कुमार केसवानी की रिपोर्ट

भोपाल ने शहर के व्यंजनप्रेमियों के लिए लखनवी नवाबी स्वाद की विशेष पेशकश की है। होटल के मल्टीकुजीन रेस्टोरेंट मोमो कैफे में लखनवी बावर्ची टोला 6 से 15 जुलाई तक शानदार वेज और नॉनवेज जायकों की बहार लाया है। डिनर में पेश की जाने वाली इस लखनवी बहार में खास तरह के मसालों और खुश्बूदार चावल व सब्जी से बने विशेष व्यंजन शामिल रहेंगे।
Lakhnavi chef brought out a new flame of Nawabi flavors
कबाब, टिक्का और लखनवी स्वाद से सजी रोटियों की शानदार लिस्ट आपके डिनर को और भी जायकेदार बना देगी। लखनवी बावर्ची टोला की इस जायकेदार प्रस्तुति के लिए लखनवी फूड के जानकार शेफ आसिफ कुरैशी व उनकी टीम सहित लखनउ से आमंत्रित शेफ्स की टीम अपने अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर बहुत ही खास तरह का मैन्यू होटल आने वाले मेहमानों को परोसेगी।

शेफ आसिफ ने लखनवी बावर्ची टोला, नवाबी जायके और सदियों पुरानी पारंपरिक विधि से कबाब, बिरयानी व नवाबी खानपान की मुंह में पानी ला देने वाली वेज व नॉनवेज डिशेज तैयार करेंगा। इन्हें बनाने के लिए वही तरीका अपनाया जाएगा, जो मुख्य रूप से नवाबी दौर में अपनाया जाता था। शेफ आसिफ ने यह भी बताया कि लखनवी बावर्ची टोला की इस खास पेशकश में स्वास्थ्यवर्धक मसालों से बनने वाले व्यंजन, स्वाद के साथ साथ पौष्टिक तत्वों से भी भरपूर होंगे, जो व्यंजनप्रेमियों को एक अलग तरह का अनुभव प्रदान करेंगे।

इस दौरान मेहमानों को वेज और नॉनवेज फूड की शानदार रेंज मिलेगी। सिग्नेचर वेज में अरबी और चुकन्दर की गलौटी, मज की गलौटी, इदीस-ए-गलौटी के अलावा निलोफरी तिनका होगा, वहीं सिग्नेचर नॉनवेज में कैसरबाग तला मुर्ग और शाही गलौटी कबाब होंगे। सिगड़ी फूड पसंद करने वालों के लिए मुर्ग टिक्का अहमर, तंदूरी मुर्ग बारादरी, मुर्ग वाजिदी टिक्का के साथ गोश्त के पार्चे, सीक कवाब के अलावा मुलतानी पनीर टिक्का, हैदरी पनीर टिक्का, आलू आतिशी सर्व किया जाएगा। मेन कोर्स में दाल और पनीर की कई बेहतरीन नवाबी किस्मों के साथ मुर्ग कोरमा जैसे व्यंजन परोसे जाएंगे। मेहमानों को उल्टा तवा परांठा, पेशावरी नान, तफ्तान और शीरमाल के साथ इन्हें पेश किया जाएगा।