लालजी टंडन ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की

0
258

TIO भोपाल

लालजी टंडन ने आज यहां राजभवन में आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्य के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश आर एस झा ने श्री टंडन को राज्यपाल पद की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव, राज्य सरकार के अनेक मंत्री, न्याय जगत की हस्तियां, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनेक नेता और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल को मुख्यमंत्री, मंत्री और वरिष्ठ नेताओं तथा अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दीं।

लालजी टंडन इसके पहले तक बिहार के राज्यपाल थे। हाल ही में उन्हें मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। मध्यप्रदेश की तत्कालीन राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को उत्तरप्रदेश स्थानांतरित किया गया है।