लटेरी नगर परिषद अध्यक्ष का बेटा और पूर्व पार्षद बंद कमरे में दो लड़कियों के साथ पकड़ाए

0
316

लटेरी (विदिशा)। लटेरी पुलिस ने बुधवार की रात नगर परिषद अध्यक्ष के बेटे व कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि नरेश सक्सेना और पूर्व कांग्रेस पार्षद अनवर गद्दी को दो लड़कियों के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लटेरी के बरबटपुरा स्थित अनवर के घर पर हुई। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए नरेश पानी की टंकी में छिप गया था।
Lattery City Council President’s son and former councilor caught with two girls in closed room
गुरुवार को चारों को जमानत पर छोड़ दिया। लटेरी पुलिस के मुताबिक मुखबिर से देह व्यापार के संबंध में सूचना मिली थी। जिस पर रात करीब 12.15 बजे एसडीओपी फूलसिंह परस्ते, टीआई अजय दुबे सहित पुलिस बल बरबटपुरा में पूर्व पार्षद अनवर के घर छापा मारने पहुंचा।

करीब 10 मिनट तक खटखटाने के बाद दरवाजा खुला तो एक कमरे में पूर्व पार्षद अनवर और दूसरे कमरे में दो लड़कियां थीं। जबकि नगर परिषद अध्यक्ष का बेटा नरेश सक्सेना कमरे में बनी अंडरग्राउंड टंकी में छिपा हुआ था। पुलिस ने टंकी का ढक्कन खोलकर उसे बाहर निकाला। चारों आरोपितों को थाने लाया। पूछताछ के बाद उनके खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम की धारा 5 के तहत प्रकरण कायम कर उन्हें गिरफ्तार किया। गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश किया। जहां से चारों को जमानत मिल गई।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की
बुधवार की रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मकान में कुछ लोग लड़कियों के साथ हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों सहित दो लड़कियों को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जमानत मिल गई है।
-फूल सिंह परस्ते, एसडीओपी लटेरी