लक्ष्मण बोले: आस्ट्रेलिया में विराट की टीम जीत के सपने को कर सकती है पूरा

0
209

नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि गुरुवार से आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में कोहली की टीम 2011 में सीरीज जीत के टूटे सपने को पूरा कर सकती है। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा शानदार फॉर्म में रहने वाले लक्ष्मण ने कहा कि 2011 में भारतीय टीम का आॅस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीत हासिल करने का सपना टूट गया था। इस शानदार बल्लेबाजा का मानना है कि कोहली की कप्तानी वाली मौजूदा भारतीय टीम में उस सपने को सच करने का दम है।
Laxman says: Virat’s team can complete the dream of winning in Australia
वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण ने एक चैनल से बातचीत में भारत को इस सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार बताया। उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा जो सपना पूरा नहीं हुआ, कोहली उसे पूरा करेंगे। इस टीम में क्षमता है। जरूरी है की वह अपनी क्षमताओं के हिसाब से खेले। आॅस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराने के लिए पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने से गेंदबाजों को मदद मिलेगी और आप आसानी से मैच जीत सकते हैं।

उन्होंने कहा, पहली पारी में छोटा स्कोर रहा तो आप हमेशा खेल में पीछे ही रहेंगे और आपको रक्षात्मक सोच के साथ ही खेलना होगा। उम्मीद यही रहेगी कि भारतीय बल्लेबाज अपनी काबिलियत के मुताबिक खेल दिखाएंगे। लक्ष्मण ने कहा, जब आप विदेश में टेस्ट मैच खेलते हैं तो उसमें एक अहम मोड़ आता है। अगर आप उन्हें जीतोगे तो टेस्ट मैच का नतीजा आपके पक्ष में होगा। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में भारत गेम पलट देने वाले मौकों पर नाकाम रही, जिसकी वजह से उसने टेस्ट सीरीज गंवाई।

44 वर्षीय लक्ष्मण ने भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को मजबूत बताया। हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने कहा, भारत के मौजूदा बल्लेबाजी क्रम के पास अनुभव भी है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज पिछले दौरे के अनुभव का इस्तेमाल करेंगे। आप दो बल्लेबाजों और दो गेंदबाजों के दम पर सीरीज नहीं जीत सकते। पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, अगर आप दोनों टीमों की तुलना करेंगे तो भारतीय टीम काफी मजबूत है। आॅस्ट्रेलिया टीम स्थिर नहीं है। भारतीय गेंदबाजी आॅस्ट्रेलिया से दमदार है और आॅस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का शानदार मौका है।

अपनी नई किताब का नाम 281 एंड बियॉन्ड रखने बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, लोग लक्ष्मण को कोलकाता टेस्ट मैच में खेली गई 281 रनों की पारी के लिए जानते हैं। उसे याद करते हैं लेकिन मेरी जिंदगी में 281 से पहले और उसके बाद भी काफी अच्छी पारियां हैं, जिसकी वजह से मैं इतने साल भारतीय टीम का हिस्सा रहा। मेरा सफर बहुत संतोषजनक रहा है।