टिकट बचाने की जुगत में खराब परफॉर्मंस वाले विधायक, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को साधने में जुटे

0
198

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सर्वे एवं जमीनी फीडबैक लेकर हर विधायक की परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिनमें से 70 से ज्यादा विधायकों की परफार्मेंस रिपोर्ट खराब आई है। पार्टी की ओर से ऐसे विधायकों को पिछले महीने इसके संकेत भी दे दिए हैं। संभवत: खराब परफार्मेंस वाले विधायकों का टिकट काटा जा सकता है। ऐसे में टिकट कटने के डर से खराब परफार्मेंस वाले विधायकों ने अपने नेताओं को साधना शुरू कर दिया है।
Legislators with bad performance in the rescue of ticket, gathering senior BJP leaders in tools
हाल ही में हुए भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में विधायक अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा भीड़ लेकर भोपाल पहुंचे। खास बात यह है कि विधायकों ने अपने साथ लाई गई भीड़ की बाकायदा सूची प्रदेश नेतृत्व को सांैपी थी। ऐसे विधायकों के इस कदम से नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को यहां तक कहना पड़ा कि भीड़ टिकट चयन का कोई आधार नहीं है। अध्यक्ष के इस कदम से खराब परफार्मंेस वाले विधायकों को झटका लगा है।

कोई नागपुर, कोई दिल्ली परिक्रमा में जुटा
संभवत: अगले ह ते प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। ऐसे में टिकट के दावेदारों की दिल्ली, भोपाल एवं नागपुर की परिक्रमा शुरू हो गई है। इनमें खराब परफॉर्मंेस वाले विधायक ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय में ही विधायक काफी सं या में दिखाई देने लगे हैं। विधायकों की बढ़ती चहलकदमी को टिकट की दावेदारी से जोड़कर देखा जा रहा है।