इंदौर। एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही फ्लाइटें और सीमित रन-वे का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है, बीती रात दिल्ली से इंदौर पहुंची एक फ्लाइट रन-वे पर आधे घन्टे से ज्यादा समय तक ब्लैक आॅउट पोजिशन (विमान की सभी लाइटें बन्द) स्थिति में खड़ी रहीं। जिस पर यात्रियों ने बवाल किया।
Light off the lights on the runway, the ill-fated traveler, the ruckus
दरअसल, रन-वे पर खड़ी फ्लाइट में सवार यात्रियों ने पहले तो इसे सामान्य तौर पर लिया, लेकिन ज्यादा समय बीतने पर हंगामा करना शुरू कर दिया। यात्रियों के मुताबिक फ्लाइट के रन-वे पर अंधेरे में यात्रियों सहित खड़े रहने से एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई, जब सभी ने इस स्थिति को लेकर एयरहोस्टेस और केबिन क्रू सदस्यों से आपत्ति जताई तो एयर होस्टेस ने यात्री पर ही अभद्रता का आरोप लगाने की कोशिश की। हालांकि सभी यात्रियों ने एयरहोस्टेस पर ही झूठ बोलने का आरोप लगाया।
यह पूरा घटनाक्रम एक यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। उधर इस घटना को लेकर इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल का कहना है कि रात की घटना की जांच करवा रहे हैं कि क्या हुआ था, जहां तक फ्लाइट में ब्लैक आउट का सवाल है तो सबसे पहले सुरक्षा मापदंड जरूरी है, इसलिए जब तक पायलट सुरक्षा बेल्ट खोलने की घोषणा नहीं करता, तब तक यात्रियों को बेल्ट नहीं खोलने चाहिए।
उन्होंने कहा कि रनवे पर कई बार भीड़ के कारण प्रतीक्षा करनी पड़ती है, लेकिन हर स्थिति में एयरपोर्ट अथॉरिटी के सुरक्षा मानदंडों का पालन यात्रियों को भी करना चाहिए। यात्रियों को विमान से उतरने के लिए अधिकतम बिजली प्रदान करने के पर्याप्त साधन हैं, लेकिन विमान के टेकआॅफ और लैंडिंग के दौरान यात्रियों को उनकी सीटों पर होना आवश्यक है।