आईजी भोपाल की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पे लाइट पेंटिंग फोटोग्राफी सेशन का आयोजन मनुआभान टेकरी पे किया गया। जिसमें 32 बडिंग फोटोग्राफर्स ने पार्टिसिपेट किया। ये सेशन शाम 7:30 बजे शुरू हुआ और 10 बजे समाप्त हुआ।
ग्रुप फाउंडर सचिन जोशी ने बताया कि ये आईजी भोपाल की 44वी फोटोवाल्क थी। तीन साल अब तक आईजी भोपाल की तरफ से 8 फोटोग्राफी एक्सहिबिशन, 7 फ़ोटो ट्रिप्स, 5 फोटोग्राफी वर्कशॉप, 4 फोटोग्राफी कम्पटीशन और 44 फोटोवाल्क का आयोजन किया जा चुका है और इंस्टाग्राम पे 15600 से अधिक फॉलोवर्स है। आईजी भोपाल से अब तक 4 शहर जुड़ चुके है जिसमे आईजी इंदौर, आईजी सागर, आईजी कटनी ओर बेतुल शामिल है।
लाइट पेंटिंग फोटोग्राफी – लाइट पेटिंग फोटोग्राफी एक आर्ट है जिसमे में क्रिएटिविटी, टेक्निक ट्रेनिंग हार्डवर्क, ग्लैमर एडवेंचर से लेकर सब कुछ है।
लाइट पेंटिंग रात के समय फोटो खींचने का एक मजेदार और रचनात्मक तरीका है। लाइट पेंटिंग तकनीकों में आपके कैमरे का शटर खोलना शामिल है। आपको लाइट स्रोत के साथ अंधेरे में ‘पेंट’ करने के लिए लंबे समय तक रहना होगा। यह एक आपके मोबाइल की फ़्लैश लाइट या टॉर्च हो सकती है।
लाइट पेंटिंग शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित वस्तुओं की आवश्यकता होगी:
1) एक कैमरा जिसे आप मैन्युअल सेट कर सकते हैं;
2) कैमरा स्थिर रखने के लिए एक ट्राइपॉड।
3) एक अंधेरे स्थान
4) दृश्य को चित्रित करने के लिए एक प्रकाश स्रोत;
5) कैमरा शेक (वैकल्पिक) को कम करने के लिए आपके कैमरे के शटर के लिए एक रिमोट।
IG भोपाल का यह आयोजन बहुत सफल रहा। भोपाल के सभी अख़बारों ने अपने मुख्य पृष्ठ पर इस आयोजन को जगह दी। आने वाले समय में The Indian Observer इन फोटोग्राफर्स के बारे में जानकारी देगा, के किस तरह से इनको फोटोग्राफी का शौक हुआ। विशेष तोर पर सचिन जोशी के बारे में जिसने इस ग्रुप का गठन किया। जो पिछले तीन साल से लगातार इस का सफल आयोजन कर रहे हैं।