लोन डिफाल्टरों पर और कसेगा शिकंजा, 50 करोड़ से अधिक लोन लेने वाले नहीं जा पाएंगे विदेश

0
366

नई दिल्ली। लोन पर डिफॉल्ट करने वालों पर शिकंजा और कसने जा रहा है। 50 करोड़ रुपये से अधिक के लोन पर जानबूझ कर डिफॉल्ट करने वाले (विलफुल डिफॉल्टर) के लिए विदेश यात्रा से पहले अनुमति लेने का नियम बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए सरकार पासपोर्ट ऐक्ट के सेक्शन 10 में संशोधन कर सकती है। इससे विलफुल डिफॉल्टर्स को देश से भागने से रोका जा सकेगा।
एक महिला ने इस फल के साथ अपने शरीर को बदल दिया
Loan defaulters and keiga screws, no more than 50 million loan takers can not go abroad
डिफॉल्टर्स को देश से भागने से रोकने के तरीकों का सुझाव देने के लिए बनाई गई फाइनैंशल सर्विसेज सेक्रेटरी राजीव कुमार की अगुआई वाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में यह सुझाव दिया है।  एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘इंडियन पासपोर्ट ऐक्ट के सेक्शन 10 में संशोधन करने का सुझाव दिया गया है, जिससे एक तय सीमा से अधिक लोन के विलफुल डिफॉल्टर को सार्वजनिक हित में वित्तीय या आर्थिक जोखिम माना जा सकता है।’ इसके लिए कर्ज की सीमा 50 करोड़ रुपये तय की जा सकती है।

पासपोर्ट ऐक्ट का सेक्शन 10 पासपोर्ट और ट्रैवल डॉक्युमेंट्स में बदलाव, उन्हें जब्त और रद्द करने से जुड़ा है। सरकार ने मार्च में बैंकों को उन बॉरोअर्स के पासपोर्ट के विवरण हासिल करने को निर्देश दिया था जिन्होंने 50 करोड़ रुपये और अधिक का कर्ज लिया है। कमेटी ने अपनी सिफारिशों में कहा है कि विदेश यात्रा पर कोई भी रोक उचित कारण पर आधारित और कानून के अनुसार होनी चाहिए।

कमेटी में रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया, होम और एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री, एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट और सेंट्रल ब्यूरो आॅफ इनवेस्टिगेशन के प्रतिनिधि शामिल थे। एक अन्य सरकारी अधिकारी ने कहा कि ऐसे बॉरोअर को वित्तीय गड़बड़ियों का समाधान होने तक देश छोड़ने से रोकने की जरूरत हो सकती है।

हालांकि, सरकार सभी डिफॉल्टर्स की विदेश यात्राओं पर नियंत्रण नहीं करना चाहती, विशेषतौर पर ऐसे मामलों में जहां बिजनस के लिए अक्सर विदेश यात्रा करने की जरूरत होती है। पंजाब नैशनल बैंक के साथ लगभग 14,000 करोड़ रुपये के फ्रॉड में शामिल डायमंड कारोबारी नीरव मोदी के अलावा किंगफिशर एयरलाइंस के फाउंडर विजय माल्या और कुछ अन्य कंपनियों के प्रमोटर्स विलफुल डिफॉल्टर घोषित होने या फ्रॉड का आरोप लगने से पहले देश छोड़कर भाग गए थे।