नई दिल्ली
प्रधानमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को एक बार फिर अपने दम पर पूर्ण बहुमत मिलेगा।
भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से मोदी ने कहा कि यह पहली बार होगा जब एक पार्टी सत्ता में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर पूर्ण बहुमत हासिल करेगी।
मोदी ने कहा, “मेरा मानना है कि लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है।”