Lok sabha election 2019: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी सपा में शामिल, आधे घंटे के भीतर लखनऊ से टिकट मिला

0
272

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम मंगलवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली। वे लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह के खिलाफ गठबंधन की प्रत्याशी होंगी और 18 अप्रैल को पर्चा दाखिल करेंगी। सपा ने अपील की है कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस इस सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारे। इससे पहले राजनाथ ने रोड शो के बाद नामांकन भरा। कुछ दिन पहले पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे।