बीजेपी में इन उम्मीदवारों को मिल सकता है लोकसभा का टिकट

0
811

भोपाल। चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही एमपी में भी 2019 के महाभारत के लिए स्पेशल 29 की सर्च अपने फाइनल दौर में है। मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटे हैं। बीजेपी में फौरी तौर पर प्रत्याशियों के नाम की चर्चा है। वे 29 प्रत्याशी आखिर कौन होंगे जो पार्टी की सियासी नैया पार लगाएंगे। इस पर सबकी नजरें टिकी हैं। कुछ चेहरों के नाम तय हैं तो वहीं कुछ का नाम तय करने के लिए बीजेपी को कड़ी मशक्कत करना पड़ रही है।

Lok Sabha tickets can be given to these candidates in BJP
बीजेपी के संभावित उम्मीदवार
1-जबलपुर – राकेश सिंह
2-इंदौर – सुमित्रा महाजन
3-विदिशा – शिवराज सिंह चौहान
4-टीकमगढ़ – वीरेंद्र खटीक
5-भोपाल – आलोक संजर, आलोक शर्मा, ध्रुवनारायण सिंह
6-ग्वालियर – माया सिंह, अनूप मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर
7-मुरैना – नरेंद्र सिंह तोमर, बीडी शर्मा, अनूप मिश्रा
8-भिंड – अशोक अर्गल, संध्या राय, लाल सिंह आर्य
9-गुना – प्रभात झा, हरि सिंह यादव, जयभान सिंह पवैया
10-बालाघाट – लता ऐलकर, मौसम बिसेन, नीता पटेरिया
11-छिंदवाड़ा – बड़े चेहरे की तलाश
12-मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते, संपतिया उइके, ज्योति ओम प्रकाश धुर्वे
13-शहडोल – रामलाल रौतेल, ज्ञान सिंह
14-सीधी – रीति पाठक, गोविंद मिश्रा
15-सतना – गणेश सिंह
16-रीवा – जनार्दन मिश्र, गौरव तिवारी
17-उज्जैन – चिंतामणि मालवीय, सत्यनारायण जटिया
18-देवास – रेखा रत्नाकर, सुरेंद्र वर्मा
19-दमोह – प्रहलाद पटेल, अभिषेक भार्गव
20-सागर – लक्ष्मीनारायण यादव, जयंत मलैया, रजनीश अग्रवाल
21-राजगढ़ – रोडमल नागर, रघुनंदन शर्मा, मोहन शर्मा
22-खरगौन – अंतर सिंह आर्य, सुभाष पटेल
23-मंदसौर – बंशीलाल गुर्जर, सुधीर गुप्ता
24-खजुराहो – कुसुम मेहदेले, संजय नगाइच, ललिता यादव
25-होशंगाबाद – प्रहलाद पटेल, राव उदय प्रताप सिंह
26-रतलाम – निर्मला भूरिया, संघ की पसंद का उम्मीदवार
27-धार – छतरसिंह दरबार, मालती पटेल, मुकाम सिंह
28-खंडवा – नंद कुमार सिंह चौहान, अर्चना चिटनिस
29-बैतूल – डी डी उईके, गंगा बाई उईके

ये वे चेहरे हैं जो 2019 में बीजेपी की ओर से मैदान में उतर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो आदिवासी सीटों पर संघ की पसंद को ज्यादा तरजीह देने की तैयारी है। हालांकि टिकट पर आखिरी फैसला केंद्रीय आलाकमान को करना है लेकिन अपना दावा मजबूत करने के लिए दावेदारों में जोर-आजमाइश तेज है।