लखनऊ: गाड़ी रोकने को लेकर विवाद में कान्स्टेबल ने युवक पर चलाई गोली, हुई मौत

0
313

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाके में शुक्रवार रात पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। जान गंवाने वाले युवक की पहचान ऐपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विवेक आईफोन की लॉन्चिंग करके लौट रहे थे। रास्ते में पुलिस ने उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया तो बात बढ़ गई और कॉन्स्टेबल ने विवेक पर गोली चला दी। एसएसपी के मुताबिक आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Lucknow: Constable booked in a dispute over the car stopped, shot dead on youth
लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस मामले में जानकारी देते बताया कि गोमतीनगर थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘शिकायतकर्ता सना खान ने बताया है कि शुक्रवार रात वह अपने कलीग विवेक तिवारी के साथ घर जा रही थीं। सीएमएस गोमतीनगर विस्तार के पास उनकी गाड़ी खड़ी थी, तभी सामने से दो पुलिसवाले आए और इन्होंने बचकर निकलने की कोशिश की।’ वहीं, घटना के वक्त विवेक के साथ गाड़ी में मौजूद सहकर्मी सना का आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने बाइक दौड़ाकर विवेक के गले में गोली मारी। सना की शिकायत पर ही हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
एसएसपी ने आरोप पर सफाई देते हुए कहा, ‘दो अन्य पुलिसवालों ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह नहीं रुके और कॉन्स्टेबल ने गोली चला दी। इसके बाद घबराकर उनकी कार अंडरपास के पिलर से टकरा गई और विवेक को गहरी चोट आई। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां देर रात उसकी मौत हो गई।’ मौके पर आला-अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। विवेक के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से एसएसपी ने बताया कि बच निकलने के चक्कर में विवेक की गाड़ी ने एक पुलिसवाले की मोटरसाइकल को भी टक्कर मारी। इसके बाद कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने एक फायर किया, जिसके बाद बुलेट कार के विंड शील्ड को पार कर गया। उनका कहना है कि विवेक की मौत कार के टकराने से आई ऐक्सिडेंटल चोटों की वजह से हुई है या गोली लगने से यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।